पटना: सालिमपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी राजकिशोर साह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिवार के लोगों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसकी जांच की जा रही है.
राजकिशोर साह के पुत्र राहुल देव ने बताया कि गांव का अनिल यादव सुंदरपुर में एसबीआई का सीएसपी चलाता है. गांव के फेकन यादव का सीएससी में खाता है. करीब 10 माह पूर्व फेकन यादव के खाते से सीएसपी संचालक ने धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लिए थे. इसके बाद फेकन यादव के विरुद्ध सालिमपुर थाना में मामला दर्ज कराया. अनिल यादव को शक था कि मेरे पिताजी राजकिशोर साह धोखाधड़ी मामले में फेकन यादव को केस में मदद करते हैं.
ये भी पढ़ें- नल जल योजना का हाल बेहाल! पानी भरते ही भरभराकर गिर गया पानी टंकी
इसी बात को लेकर अनिल यादव और उनके समर्थकों में पिताजी की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. बाद में उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.