पटना: बिहार के राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों (Road Accident In Patna) में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला जिले के पीरबहोर थाना (Pirbahor Police Station) क्षेत्र का है. यहां नशे में धुत एंबुलेंस ड्राइवर ने एक व्यक्ति को कुचल डाला और सड़क पर खड़े ठेला-रिक्शा को टक्कर मारते हुए एंबुलेंस लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें - भोजपुर में पिकअप की ठोकर से एक की मौत दूसरा जख्मी, नाराज परिजनों ने NH किया जाम
मृतक की पहचान बाकरगंज नटराज गली के रहने वाले संजय उर्फ छोटू के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक शराब के नशे में था, जिसके कारण वाहन को कंट्रोल नहीं कर सका और वाहन अनियंत्रित हो गया. वाहन के अनियंत्रित हो से पीरबहोर इलाके के बाकर गंज मोड़ के पास एंबुलेंस ने संजय को कुचल दिया. इस क्रम में एंबुलेंस ने सड़क पर खड़े कई ठेला और रिक्शा वाले को भी टक्कर मारते हुए फरार हो गया. हालांकि इस दौरान किसी भी व्यक्ति को क्षति नहीं पहुंचा.
वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल संजय को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि संजय अपना जीवन यापन करने और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए सुबह एक कंपनी में काम करता था और रात में गार्ड का काम करता था. संजय को एक बेटा और एक बेटी है.
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पीरबहोर थाने की पुलिस को दी. लोगों का कहना है कि शहर में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. अगर पुलिस चाहे तो उस एंबुलेंस को पकड़ सकती है लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि तेज रफ्तार बस ने बीते दिनों राजा बाजार में भी मां-बेटी को कुचल दिया था. लेकिन शहर की तीसरी 'आंख' सीसीटीवी लगभग जगहों की खराब रहती है. जिसके कारण काफी दिक्कतें होती है.
यह भी पढ़ें - सिवान में तेज रफ्तार का कहर, 12 घंटे के अंदर 2 कार पलटी, एक की मौत
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP