पटना: अवैध रूप से बिजली का तार टांगने की कीमत एक चरवाहे को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. घटना पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के रेवा गांव की है.
यह भी पढ़ें- दिल थाम के देखिए VIDEO, ट्रैक पर बाइक, बस 18 सेकेंड की दूरी पर दौड़ रही थी मौत
विजेंद्र यादव अपनी भैंस को चराने ले गए थे. वह जिस खेत में भैंस चरा रहे थे उसके ऊपर से अवैध रूप से बिजली का तार टांगा गया था. तार खेत में टूटकर गिरा हुआ था और उसमें करंट प्रवाहित था. टूटे हुए तार के संपर्क में आने पर विजेंद्र यादव और उनके मवेशी (भैंस) की मौत हो गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों और मसौढ़ी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मसौढ़ी थाना के एसआई रंजीत कुमार यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- भतीजा 'डाल-डाल' तो चाचा 'पात-पात', कुछ यूं चल रही है 'बंगले' पर कब्जे की लड़ाई