ETV Bharat / state

बिहार में बनाए जाएंगे एक लाख मतदान केंद्र, कोरोना की वजह से लिया गया फैसला - भारत निर्वाचन आयोग

बिहार में कोरोना महमारी को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कई बदलाव किए जा रहे हैं. इस वर्ष बिहार में एक लाख मतदान केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है. जिसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास के कार्यालय से भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेज दिया गया है.

poling booth
poling booth
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 12:49 PM IST

पटनाः कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. सबसे अधिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर आयोग की ओर से निगरानी की जा रही है. कोरोना संकट को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में तकरीबन एक लाख मतदान केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है. राज्य में अभी 73 हजार 422 मतदान केंद्र हैं.

मतदान केंद्र बनाने की तैयारी
इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास के कार्यालय से भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेज दिया गया है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में 33 हजार सहायक मतदान केंद्र बनाने की तैयारी पूरी की जा रही है. अधिकारिक सूत्रों की मानें तो प्रस्तावित सहायक मतदान केंद्रों के स्थल का भौतिक सत्यापन जिला के अधिकारियों की ओर से कर लिया गया है.

एक मतदान केंद्र पर 1000 वोटरों की संख्या
इस संबंध में जिलों से निर्वाचन विभाग को रिपोर्ट भेज दिया गया है. चुनाव आयोग की सहमति के बाद उन मतदान केंद्रों को सहायक मतदान केंद्र के रूप में राज्य में अधिसूचित किया जाएगा. गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1000 वोटरों की संख्या रहेगी. पूर्व में यह मतदाताओं की संख्या डेढ़ हजार तक हुआ करती थी.

पटनाः कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. सबसे अधिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर आयोग की ओर से निगरानी की जा रही है. कोरोना संकट को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में तकरीबन एक लाख मतदान केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है. राज्य में अभी 73 हजार 422 मतदान केंद्र हैं.

मतदान केंद्र बनाने की तैयारी
इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास के कार्यालय से भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेज दिया गया है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में 33 हजार सहायक मतदान केंद्र बनाने की तैयारी पूरी की जा रही है. अधिकारिक सूत्रों की मानें तो प्रस्तावित सहायक मतदान केंद्रों के स्थल का भौतिक सत्यापन जिला के अधिकारियों की ओर से कर लिया गया है.

एक मतदान केंद्र पर 1000 वोटरों की संख्या
इस संबंध में जिलों से निर्वाचन विभाग को रिपोर्ट भेज दिया गया है. चुनाव आयोग की सहमति के बाद उन मतदान केंद्रों को सहायक मतदान केंद्र के रूप में राज्य में अधिसूचित किया जाएगा. गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1000 वोटरों की संख्या रहेगी. पूर्व में यह मतदाताओं की संख्या डेढ़ हजार तक हुआ करती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.