पटना: दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र के लेखा नगर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, तीन अन्य लोग जख्मी हो गए. घटना का कारण पेयजल के लिए पाइप लगाने को लेकर हुआ विवाद था. दानापुर पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. सुरेश सिंह समेत चार को नामजद किया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 4 घायल
जानकारी के मुताबिक अजीत बिहारी सिंह और सुरेश सिंह के बीच पेयजल की पाइप लगाने को लेकर विवाद चल रहा था. इस बीच मंगलवार को अजीत बिहारी सिंह अपने घर से सटे जमीन में पानी का पाइप लगा रहे थे. इसका विरोध सुरेश सिंह ने किया. इस दौरान सुरेश सिंह के पक्ष द्वारा किए गए हमले में अजीत बिहारी सिंह, राकेश, मुकेश और नीतू देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
वारदात से अंजान रही खगौल पुलिस
अजीत बिहारी सिंह को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना में जख्मी अन्य तीनों का इलाज चल रहा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि हमलोग अपने जमीन में पानी का पाइप ले जा रहे थे, जिसका विरोध कर सुरेश सिंह और उनके परिजनों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं, हत्या की घटना के बाद भी खगौल पुलिस वारदात से अनजान रही. खगौल थाना के अपर प्रभारी तरुण कुमार ने कहा "मुझे ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है. पीड़ितों द्वारा शिकायत करने पर कार्रवाई की जाएगी."
यह भी पढ़ें- कटिहार: जमीन विवाद में 3 छोटे भाइयों ने बड़े भाई को पीटकर किया घायल, इलाज के दौरान मौत