ETV Bharat / state

पटना: जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक की मौत - एक की मौत

बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के सुभाव टोला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

killed
killed
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:28 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के सुभाव टोला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दोनों पक्ष के करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतक की पहचान सुभाव टोला निवासी स्वर्गीय पवन राय के पुत्र जोगेश्वर राय के रूप में हुई है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बिहटा और नेउरा पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.

एक दर्जन से अधिक लोग घायल
जानकारी के अनुसार योगेश्वर राय और दीपक राय के बीच एक बीघा जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. गुरुवार की रात दोनों पक्षों में इसी को लेकर फिर से विवाद शुरु हुआ. दोनो पक्ष लड़ने लगे और देखते देखते दोनो पक्ष उग्र हो गए. दोनों तरफ से गोलीबारी, रोड़ेबाजी और मारपीट शुरू हो गयी. इसमें दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

रोते बिलखते मृतक के परिजन
रोते बिलखते मृतक के परिजन

पुलिस गांव में कर रही कैंप
अनान फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को योगेश्वर राय की मौत हो गयी. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव के दोनों पक्ष में तनाव कायम हो गया. शांति व्यवस्था कायम करने के लिए बिहटा और नेउरा पुलिस पहुंचकर गांव मे कैम्प कर रही है.

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी
बिहटा थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की जमीन विवाद को लेकर दोनो पक्षों में मारपीट और रोड़ेबाजी की घटना हुई. जिसमें इलाज के दैरान योगेश्वर राय की मौत की सूचना है. गुरुवार की रात एक पक्ष द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है.

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के सुभाव टोला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दोनों पक्ष के करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतक की पहचान सुभाव टोला निवासी स्वर्गीय पवन राय के पुत्र जोगेश्वर राय के रूप में हुई है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बिहटा और नेउरा पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.

एक दर्जन से अधिक लोग घायल
जानकारी के अनुसार योगेश्वर राय और दीपक राय के बीच एक बीघा जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. गुरुवार की रात दोनों पक्षों में इसी को लेकर फिर से विवाद शुरु हुआ. दोनो पक्ष लड़ने लगे और देखते देखते दोनो पक्ष उग्र हो गए. दोनों तरफ से गोलीबारी, रोड़ेबाजी और मारपीट शुरू हो गयी. इसमें दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

रोते बिलखते मृतक के परिजन
रोते बिलखते मृतक के परिजन

पुलिस गांव में कर रही कैंप
अनान फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को योगेश्वर राय की मौत हो गयी. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव के दोनों पक्ष में तनाव कायम हो गया. शांति व्यवस्था कायम करने के लिए बिहटा और नेउरा पुलिस पहुंचकर गांव मे कैम्प कर रही है.

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी
बिहटा थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की जमीन विवाद को लेकर दोनो पक्षों में मारपीट और रोड़ेबाजी की घटना हुई. जिसमें इलाज के दैरान योगेश्वर राय की मौत की सूचना है. गुरुवार की रात एक पक्ष द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.