ETV Bharat / state

'बिहार काफी अच्छा है, देश के सभी राज्यों की संस्कृति हमारी अपनी संस्कृति है'- 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम में बोले राज्यपाल

One India Best India in Raj Bhavan: राजभवन के दरबार हॉल में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत नागलैंड और असम और स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि बिहार काफी अच्छा है और यहां आने पर ही इसका पता चलता है. उन्होंने कहा के देश के सभी राज्यों की संस्कृति हमारी अपनी संस्कृति है. पढ़ें पूरी खबर.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 11:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन के दरबार हॉल में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत नागालैंड और असम का स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश के सभी राज्यों की संस्कृति हमारी अपनी संस्कृति है. भारत के सभी राज्यों में अन्य प्रदेशों के लोग रहते हैं और वे धीरे-धीरे वहां की भाषा, बोली और अन्य सांस्कृतिक अवयवों को अपना लेते हैं. इस मौके पर बिहार की तारीफ भी की.

"बिहार काफी अच्छा है और यहां आने पर ही इसका पता चलता है. हमारा दायित्व है कि हम बिहार की अच्छाई के बारे में लोगों को बताएं और कुछ प्रदेशों में बने बिहार की नकारात्मक छवि को बदलने का प्रयास करें. चाहे हम किसी भी राज्य के मूल निवासी हों, परन्तु जिस राज्य में रह रहे हैं वहां के विकास में योगदान देना हमारा दायित्व है." -राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल

भारतवासी आपस में एक-दूसरे के साथ जुड़े हैं: राज्यपाल ने कहा कि हम सभी भारतवासी आपस में एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं और इस एकता के सूत्र के कारण ही भारत के किसी एक राज्य के लोगों को तकलीफ होने अथवा उनपर विपत्ति आने पर दूसरे दूरस्थ राज्यों के लोगों को पीड़ा होती है. उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों के लिए पूरा देश चिंतित था और उनसे परिचित नहीं होने के बावजूद भी सभी देशवासी उनके सकुशल बाहर निकलने के लिए दुआएं कर रहे थे. उनके बाहर आने पर सब ने खुशी जाहिर की.

हमारी एकता में ही भारत की श्रेष्ठता है: उन्होंने कहा कि यह हमारे देशवासियों का एक-दूसरे के प्रति प्रेम और अपनापन की भावना तथा आपसी एकता का प्रतीक है. जिसे बनाए रखने की आवश्यकता है. एकता का सूत्र ही हमारी शक्ति है. पूरा भारत एक है और इसीलिए यह श्रेष्ठ है. हमारी एकता में ही भारत की श्रेष्ठता है.

नागालैंड के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये कार्यक्रम: राज्यपाल ने इस अवसर पर भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में नागालैंड के छात्र-छात्राओं द्वारा वहां की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, राज्यपाल के प्रधान सचिव श रॉबर्ट एल चोंग्थू, बिहार में रह रहे नागालैंड एवं असम के महानुभावगण एवं उनके परिजन, बिहार में रहकर पढ़ाई करनेवाले नागालैंड एवं असम के छात्र-छात्राएं तथा राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें

'बिहार काफी अच्छा है, यहां आने पर ही इसका पता चलता'- 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम में बोले राज्यपाल

Education Department Vs Governor : शिक्षा विभाग ने बिहार विश्वविद्यालय के वीसी का वेतन रोकने का फैसला वापस लेने से किया इनकार

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन के दरबार हॉल में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत नागालैंड और असम का स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश के सभी राज्यों की संस्कृति हमारी अपनी संस्कृति है. भारत के सभी राज्यों में अन्य प्रदेशों के लोग रहते हैं और वे धीरे-धीरे वहां की भाषा, बोली और अन्य सांस्कृतिक अवयवों को अपना लेते हैं. इस मौके पर बिहार की तारीफ भी की.

"बिहार काफी अच्छा है और यहां आने पर ही इसका पता चलता है. हमारा दायित्व है कि हम बिहार की अच्छाई के बारे में लोगों को बताएं और कुछ प्रदेशों में बने बिहार की नकारात्मक छवि को बदलने का प्रयास करें. चाहे हम किसी भी राज्य के मूल निवासी हों, परन्तु जिस राज्य में रह रहे हैं वहां के विकास में योगदान देना हमारा दायित्व है." -राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल

भारतवासी आपस में एक-दूसरे के साथ जुड़े हैं: राज्यपाल ने कहा कि हम सभी भारतवासी आपस में एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं और इस एकता के सूत्र के कारण ही भारत के किसी एक राज्य के लोगों को तकलीफ होने अथवा उनपर विपत्ति आने पर दूसरे दूरस्थ राज्यों के लोगों को पीड़ा होती है. उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों के लिए पूरा देश चिंतित था और उनसे परिचित नहीं होने के बावजूद भी सभी देशवासी उनके सकुशल बाहर निकलने के लिए दुआएं कर रहे थे. उनके बाहर आने पर सब ने खुशी जाहिर की.

हमारी एकता में ही भारत की श्रेष्ठता है: उन्होंने कहा कि यह हमारे देशवासियों का एक-दूसरे के प्रति प्रेम और अपनापन की भावना तथा आपसी एकता का प्रतीक है. जिसे बनाए रखने की आवश्यकता है. एकता का सूत्र ही हमारी शक्ति है. पूरा भारत एक है और इसीलिए यह श्रेष्ठ है. हमारी एकता में ही भारत की श्रेष्ठता है.

नागालैंड के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये कार्यक्रम: राज्यपाल ने इस अवसर पर भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में नागालैंड के छात्र-छात्राओं द्वारा वहां की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, राज्यपाल के प्रधान सचिव श रॉबर्ट एल चोंग्थू, बिहार में रह रहे नागालैंड एवं असम के महानुभावगण एवं उनके परिजन, बिहार में रहकर पढ़ाई करनेवाले नागालैंड एवं असम के छात्र-छात्राएं तथा राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें

'बिहार काफी अच्छा है, यहां आने पर ही इसका पता चलता'- 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम में बोले राज्यपाल

Education Department Vs Governor : शिक्षा विभाग ने बिहार विश्वविद्यालय के वीसी का वेतन रोकने का फैसला वापस लेने से किया इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.