पटना: राजधानी (Patna) में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. ताजा मामला जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र का है. जहां चिरौरी गांव (Chirauri Village) के नजदीक एक सवारी बस (Bus) ने साइकिल से जा रहे एक मजदूर को कुचल डाला. इस हादसे में मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद चालक बस लेकर भागने की फिराक में था, तभी लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: बेकाबू ट्रक ने दो को कुचला, हादसे में पूर्व मुखिया की मौत
बताया जाता है कि मजदूर सुरेश साव नौबतपुर-भूसौला मुख्य मार्ग के नजदीक एक होटल में मजदूरी का काम करता था. होटल का गैस लाने के क्रम में चिरौरा गांव के नजदीक एक सवारी बस ने सुरेश साहू को कुचल डाला. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने बताया कि सुरेश साहू गोपालपुर के रहने वाले हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटना-औरंगाबाद राजधानी बस काफी तेजी से इस रास्ते से जा रही थी. इसी क्रम में सुरेश साहू बस की चपेट में आ गया. ठोकर मार कर भाग रहे बस को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. लोगों ने बस के ड्राइवर प्रमोद सिंह की जमकर पिटाई के बाद नौबतपुर थाना के हवाले कर दिया है.
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया और बस को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया.
वहीं मृतक का साला अखिलेश कुमार ने बताया कि चिरौरा गांव के पास सुरेश साहू को बस ने टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. वो एक होटल में काम करते थे और सड़क किनारे पैदल होटल पर जा रहे थे इसी दौरान बस ने पीछे से रौंद दिया. इधर मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
इस सम्बंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि चिरौरा गांव के पास एक बस ने एक युवक को टक्कर मार दी जिसमे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बस को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मृतक की पत्नी ने बस मालिक और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:भोजपुर में तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर