ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना के 33465 एक्टिव मरीज, वैक्सीनेशन में आई गिरावट, देखें रिपोर्ट

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 11:22 PM IST

कोरोना के मामले बिहार में लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में आज शु्क्रवार को भी कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. आज प्रदेश में 6253 कोरोना के नए मामले आए हैं.

patna
बिहार में कोरोना के 33465 एक्टिव मरीज

पटना: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बात अपने प्रदेश बिहार की करें तो यहां भी कोरोना अपने नए रंग में तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण भयावह रूप ले चुका है. आलम ये हैं कि हर रोज नए कोरोना संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड कायम कर रही है. बात शुक्रवार की करें तो इस दिन पूरे बिहार से कोरोना के 6253 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राजधानी पटना में मिले हैं. पटना में 1364 कोरोना संक्रमितों मिले हैं. वहीं राजधानी के बाद दूसरे नंबर पर धर्म नगरी गया रही. यहां से 590 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 393, भागलपुर में 386, छपरा में 248, बेगूसराय में 257 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

patna
बिहार के अस्पतालों का हाल

इसे भी पढ़ें: बिहार में 24 घंटे में 6253 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, रिकवरी रेट घटकर 88.58%

राजधानी है कोरोना से बेहाल
जानकारी के अनुसार प्रदेश में पटना के अलावे 20 ऐसे इलाके रहे जहां शुक्रवार के दिन 100 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं. इसी बीच चिंता वाली बात ये रही कि नए संक्रमित मामलों के बढ़ने के संग ही प्रदेश में रिकवरी रेट लगातार नीचे गिर रहा है और अभी ये घटकर 88.57% पर आ गया है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात करें तो वर्तमान में प्रदेश में 33,465 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 11155 एक्टिव मामले हैं.

patna
कोरोना संक्रमण नए मामले

गया में कोराना का कहर
पटना के बाद धर्म नगरी गया में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. गया में 2980 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. शुक्रवार को यहां 590 कोरोना संक्रमितों का पता चला है. इनमें से एक जिले के डीएम अभिषेक सिंह भी एक हैं. डीएम के अलावा एक प्रशिक्षु डीएसपी और चार दारोगा समेत सिविल लाइन के 11 पुलिसकर्मी भी कोरोना सं​क्रमित पाएं गए हैं. सरकारी आंकड़ों की माने तो इस महीने में 6 की जान कोरोना के कारण गई है.

Gaya
टीका लेते गया के डीएम

गया के अलावा भागलपुर में 2323, मुजफ्फरपुर में 2007, जहानाबाद में 1018, छपरा में 1011 एक्टिव मरीज इस समय मौजूद हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 13 मरीजों की जान गई है. इसके सााि ही बिहार में कोरोना से जान गंवाने वाला का आंकड़ा बढ़कर 1688 हो गया है. हालांकि कोरोना से होने वाली मौतें और सरकारी आंकड़ों में थोड़ा अंतर देखने को जरूर मिल रहा है.

कितनों को लगा कोरोना का टीका
प्रदेश में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान की बात करें, तो शुक्रवार के दिन वैक्सीनेशन में काफी गिरावट देखने को मिली है. राज्य में कुल 39237 लोगों को ही वैक्सीन दिया गया. इसमें से 29003 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा है, जबकि 10234 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. शुक्रवार के दिन 45 से 59 वर्ष के बीच के 14538 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा, जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 13130 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा. वहीं वैक्सीन के दूसरे डोज की बात करें तो शुक्रवार के दिन 45 से 59 वर्ष के 2722 लोगों को दूसरा डोज का टीका दिया गया, जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5925 लोगों को वैक्सीन के दूसरे डोज का टीका पड़ा.

patna
अब तक क्या है वैक्सीनेशन का हाल

अब तक क्या है वैक्सीनेशन का हाल
प्रदेश में अब तक 4948824 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है. जिसमें 1550157 45 से 59 वर्ष के बीच के लोग हैं जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2656977 लोग शामिल है. प्रदेश में अब तक 709129 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज का टीका पड़ चुका है जिसमें 45 से 59 वर्ष के 59964 लोग शामिल हैं जबकि 153835, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग हैं. शेष जिन्हें दूसरे डोज का टीका पड़ चुका है वह स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर हैं.

पटना: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बात अपने प्रदेश बिहार की करें तो यहां भी कोरोना अपने नए रंग में तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण भयावह रूप ले चुका है. आलम ये हैं कि हर रोज नए कोरोना संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड कायम कर रही है. बात शुक्रवार की करें तो इस दिन पूरे बिहार से कोरोना के 6253 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राजधानी पटना में मिले हैं. पटना में 1364 कोरोना संक्रमितों मिले हैं. वहीं राजधानी के बाद दूसरे नंबर पर धर्म नगरी गया रही. यहां से 590 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 393, भागलपुर में 386, छपरा में 248, बेगूसराय में 257 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

patna
बिहार के अस्पतालों का हाल

इसे भी पढ़ें: बिहार में 24 घंटे में 6253 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, रिकवरी रेट घटकर 88.58%

राजधानी है कोरोना से बेहाल
जानकारी के अनुसार प्रदेश में पटना के अलावे 20 ऐसे इलाके रहे जहां शुक्रवार के दिन 100 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं. इसी बीच चिंता वाली बात ये रही कि नए संक्रमित मामलों के बढ़ने के संग ही प्रदेश में रिकवरी रेट लगातार नीचे गिर रहा है और अभी ये घटकर 88.57% पर आ गया है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात करें तो वर्तमान में प्रदेश में 33,465 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 11155 एक्टिव मामले हैं.

patna
कोरोना संक्रमण नए मामले

गया में कोराना का कहर
पटना के बाद धर्म नगरी गया में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. गया में 2980 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. शुक्रवार को यहां 590 कोरोना संक्रमितों का पता चला है. इनमें से एक जिले के डीएम अभिषेक सिंह भी एक हैं. डीएम के अलावा एक प्रशिक्षु डीएसपी और चार दारोगा समेत सिविल लाइन के 11 पुलिसकर्मी भी कोरोना सं​क्रमित पाएं गए हैं. सरकारी आंकड़ों की माने तो इस महीने में 6 की जान कोरोना के कारण गई है.

Gaya
टीका लेते गया के डीएम

गया के अलावा भागलपुर में 2323, मुजफ्फरपुर में 2007, जहानाबाद में 1018, छपरा में 1011 एक्टिव मरीज इस समय मौजूद हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 13 मरीजों की जान गई है. इसके सााि ही बिहार में कोरोना से जान गंवाने वाला का आंकड़ा बढ़कर 1688 हो गया है. हालांकि कोरोना से होने वाली मौतें और सरकारी आंकड़ों में थोड़ा अंतर देखने को जरूर मिल रहा है.

कितनों को लगा कोरोना का टीका
प्रदेश में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान की बात करें, तो शुक्रवार के दिन वैक्सीनेशन में काफी गिरावट देखने को मिली है. राज्य में कुल 39237 लोगों को ही वैक्सीन दिया गया. इसमें से 29003 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा है, जबकि 10234 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. शुक्रवार के दिन 45 से 59 वर्ष के बीच के 14538 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा, जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 13130 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा. वहीं वैक्सीन के दूसरे डोज की बात करें तो शुक्रवार के दिन 45 से 59 वर्ष के 2722 लोगों को दूसरा डोज का टीका दिया गया, जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5925 लोगों को वैक्सीन के दूसरे डोज का टीका पड़ा.

patna
अब तक क्या है वैक्सीनेशन का हाल

अब तक क्या है वैक्सीनेशन का हाल
प्रदेश में अब तक 4948824 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है. जिसमें 1550157 45 से 59 वर्ष के बीच के लोग हैं जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2656977 लोग शामिल है. प्रदेश में अब तक 709129 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज का टीका पड़ चुका है जिसमें 45 से 59 वर्ष के 59964 लोग शामिल हैं जबकि 153835, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग हैं. शेष जिन्हें दूसरे डोज का टीका पड़ चुका है वह स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.