बलिया/पटना : कहते हैं राजनेता कई बार अपनी भाषा की मर्यादा को भूल बैठते हैं. अपनी जुबां से ऐसा कुछ कह देते हैं जो लोकतांत्रिक मर्यादा का उल्लंघन करता है. कुछ ऐसा ही ओमप्रकाश राजभर ने किया है. उत्तर प्रदेश के बलिया में भारतीय सुहलदेव पार्टी की सावधान रथ यात्रा के राजनैतिक मंच से ओमप्रकाश राजभर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी. उन्होंने कहा कि 'नीतीश सरकार ने बिहार में जाति जनगणना नहीं कराई, तो 27 तारीख को उसकी खाल उधेड़ देंगे'.
ये भी पढ़ें - बिहार सरकार कराएगी जातीय जनगणना, बोले नीतीश- सभी संप्रदाय के जातियों की होगी गिनती
''हम क्या चहते हैं, जातियों की गिनती, जातिवाद जनगणना. जा रहा हूं 27 तारीख को गरम करने. नीतीश जी प्रेसवार्ता करके बोले हैं ना जातिवाद जनगणना कराएंगे. कल तो भाजपा के साथ थे तो रोक रहे थे. अब तो आरजेडी के साथ आ गए हो. अब तो नहीं ना रोक रहे हैं. दोनों लोग चिल्ला रहे थे तो देरी किस बात की. विलंब का कारण बताया जाए. नहीं तो ओम प्रकाश राजभर 27 तारीख को तेरी खाल उधेर दूंगा सदन के अंदर देख लेना. तूने कहा है तो उसे करो नहीं करना है तो जवाब दो. पटना गांधी मैदान में जवाब दूंगा.''- ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुभासपा
इतना ही नहीं, ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'देश और प्रदेश का इतिहास गवाह है कि बीजेपी बिना गठबंधन के अकेले अपने दम पर आज तक सरकार नहीं बना पाई'. वहीं, ओमप्रकाश राजभर ने अपने सुरक्षाकर्मियों को राजनीतिक मंच पर सम्मानित किया.
बिहार सरकार कराएगी जातीय जनगणना : बता दें कि बिहार सरकार ने प्रदेश में अपने रुपये से जातीय जनगणना करना का फैसला लिया है. इसी वर्ष 11 जून को सर्वदलीय बैठक कर यह निर्ण लिया गया. उसके बाद कैबिनेट से भी मंजूरी मिल गयी. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई शुरुआत नहीं हुई है, जिसको लेकर राजनीति होती है.