जम्मू-कश्मीर/पटना: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद एनएसए अजीत डोभाल वहां पहुंचे हुए हैं. इसी दौरान कश्मीर के शोपियां में डोभाल ने आम लोगों से मुलाकात की. डोभाल ने लोगों से बातचीत करते हुए उनसे व्यापार संबंधी बातें पूछी. इस दौरान उन्होंने लोगों से सेब के बिजनेस के बारे में भी पूछा.
लोगों के साथ किया लंच
घाटी पहुंचे डोभाल ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लंच किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कई बातचीत कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने लोगों से पूछा कि आपके सेब के बगान हैं, लोगों ने कहा कि हां बगान हैं. लोगों से उन्होंने बताया कि सबकुछ अच्छा होगा. इसपर लोगों ने उनकी बात पर हामी भरते हुए कहा, 'इंशा अल्लाह सब कुछ अच्छा होगा.'
इंशा अल्लाह, सब अच्छा है- स्थानीय
वहीं, डोभाल ने भी लोगों से कहा कि जो कुछ हुआ है वो सब आप लोगों की भलाई के लिए किया गया है. विकास के लिए किया गया है. बच्चे स्कूल जाएं, अच्छी शिक्षा ले सकें और आगे बढ़ सकें इसके लिए ये जरूरी था. मौके पर मौजूद लोगों ने भी इंशा अल्लाह बोल डोभाल की बात का समर्थन किया.
- डोभाल ने सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की.
- उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
- आम लोगों से काफी देर तक की बात.
बता दें कि जम्मू और कश्मीर के पुनर्गठन बिल पास होने के बाद सरकारी अधिकारी और ब्यूरोक्रेसी ग्राउंड वर्क में जुटी हुई है. केंद्र जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर ये आकलन करने में लग है, कि अगर इस फैसले को लागू करने के बाद कुछ अनहोनी होती है, तो उससे कैसे निपटा जाएगा. इसके लिए एनएसए अजीत डोभाल कश्मीर घाटी पहुंचे हैं.