पटना: नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कंबाइंड B.Ed एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है. 15 सितंबर को कंबाइंड टेस्ट होगा. 25 अगस्त को इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. 26 अगस्त से छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे.
1 सितंबर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है. 15 सितंबर को कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा के बाद 20 सितंबर को रिजल्ट जारी होगा. इसके बाद 23 सितंबर को काउंसलिंग होगी. 27 और 28 सितंबर को नामांकन होगा. 30 सितंबर से क्लास शुरू हो जाएंगे.
4 साल का होगा B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स
4 साल का स्नातक B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स होगा जिसमें इंटर उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसमें स्नातक और बीएड की डिग्री एक साथ दी जायेगी. इससे छात्रों को यह फायदा होगा कि स्नातक के बाद 2 वर्षीय कोर्स करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. ऐसे में छात्रों का 1 वर्ष का समय बचेगा. वर्तमान में 5 कॉलेज ने एनओयू को अपनी मान्यता संबंधित दस्तावेज भेजा है. लेकिन अभी अन्य विश्वविद्यालयों से कॉलेजों को लिस्ट आनी बाकी है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4227101_nnn.jpg)
2 घंटे का होगा इंट्रेंस एग्जाम
4 वर्षीय कोर्स की मान्यता प्राप्त कॉलेजों में ही इसके तहत नामांकन होगा. जब सभी कॉलेजों की सूची आ जाएगी तो कुल सीटों और कॉलेजों की सूची वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी. परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न 1 अंक के होंगे. 2 घंटे की परीक्षा होगी इसमें हिंदी, अंग्रेजी, जीके, जीएस और स्कूल इन्वायरमेंट से जुड़े प्रश्न होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. जनरल के लिए 45 अंक और आरक्षित वर्ग के लिए 40 अंक क्वालीफाइंग मार्क्स होंगे. परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक अटेंडेंस होगी.