ETV Bharat / state

RCP सिंह ने ट्विटर से 'JDU का परिचय' हटाया! बैनर में PM मोदी... लेकिन नीतीश को जगह नहीं - Union Minister RCP Singh

क्या आरसीपी सिंह जेडीयू छोड़ेंगे (RCP Singh will leave JDU)? दरअसल, ये सवाल इसलिए क्योंकि राज्यसभा चुनाव में टिकट को लेकर जारी सस्पेंस के बीच उनके ट्विटर अकाउंट पर न तो जेडीयू के बारे में और न ही सीएम नीतीश कुमार के बारे में कोई जिक्र है. जबकि बैनर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है. पढ़ें पूरी खबर...

आरसीपी सिंह जेडीयू छोड़ेंगे
आरसीपी सिंह जेडीयू छोड़ेंगे
author img

By

Published : May 25, 2022, 9:27 AM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) को लेकर इन दिनों बिहार की सियासत में खलबली मची हुई है. एक तरह जहां जेडीयू में उनकी राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर संशय बरकरार है, वहीं बीजेपी से उनकी नजदीकियां भी सुर्खियों में है. इन सब के बीच अचानक से उनका ट्विटर अकाउंट चर्चा में आ गया है. दरअसल, आरसीपी सिंह के बायो (Bio) में कहीं भी जेडीयू का जिक्र तक नहीं है, जबकि बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की तस्वीर गायब है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: मझधार में RCP की नैया, नालंदा से ही खोजा जा रहा विकल्प

आरसीपी सिंह के ट्विटर पर जेडीयू का जिक्र नहीं: आरसीपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट में केंद्रीय इस्पात मंत्री और राज्यसभा सदस्य होने का जिक्र किया है. साथ ही किस बैच के आइएएस ऑफिसर रहे हैं, इसकी भी जानकारी दी है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र होने की भी बात कही है लेकिन जेडीयू नेता या जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष होने का कोई जिक्र नहीं है. खास बात ये है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना नेता बताने वाले आरसीपी ने उनकी भी तस्वीर नहीं लगाई है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने कब अपने प्रोफाइल में ये बदलाव किए हैं लेकिन वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम के बीच इस बात की खूब चर्चा हो रही है.

आरसीपी पटना से दिल्ली वापस: मंगलवार को आरसीपी सिंह पटना से दिल्ली रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया कर्मियों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. हाथ जोड़ते हुए आगे निकल गए. उन्होंने हाथ जोड़कर सवालों का जवाब देने से मना कर दिया. आरसीपी सिंह की राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर अभी भी संसय बना हुआ है. अभी भी जेडीयू की तरफ से उम्मीदवारी को लेकर कोई घोषणा नही की गयी है. आरसीपी सिंह लगातार 4 दिनों से पटना में जमे थे. इस बीच जदयू की बैठक भी हुई. सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री को राज्यसभा प्रत्याशी चयन के लिए अधिकृत किया है. मुख्यमंत्री ने अभी तक नाम को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.

विधायकों को गोलबंद करने में जुटे हैं आरसीपी : नीतीश कुमार के लिए भी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के झगड़े को समझाना आसान नहीं है. ललन सिंह जहां जिद पर अड़े हैं. वहीं आरसीपी सिंह अपने पक्ष के विधायकों की गोलबंदी में जुटे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक आरसीपी सिंह 17 विधायकों का समर्थन जुटा रखा है. यह बात दीगर है कि आरसीपी सिंह के दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में तीन विधायक पहुंचे थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) को लेकर इन दिनों बिहार की सियासत में खलबली मची हुई है. एक तरह जहां जेडीयू में उनकी राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर संशय बरकरार है, वहीं बीजेपी से उनकी नजदीकियां भी सुर्खियों में है. इन सब के बीच अचानक से उनका ट्विटर अकाउंट चर्चा में आ गया है. दरअसल, आरसीपी सिंह के बायो (Bio) में कहीं भी जेडीयू का जिक्र तक नहीं है, जबकि बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की तस्वीर गायब है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: मझधार में RCP की नैया, नालंदा से ही खोजा जा रहा विकल्प

आरसीपी सिंह के ट्विटर पर जेडीयू का जिक्र नहीं: आरसीपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट में केंद्रीय इस्पात मंत्री और राज्यसभा सदस्य होने का जिक्र किया है. साथ ही किस बैच के आइएएस ऑफिसर रहे हैं, इसकी भी जानकारी दी है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र होने की भी बात कही है लेकिन जेडीयू नेता या जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष होने का कोई जिक्र नहीं है. खास बात ये है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना नेता बताने वाले आरसीपी ने उनकी भी तस्वीर नहीं लगाई है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने कब अपने प्रोफाइल में ये बदलाव किए हैं लेकिन वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम के बीच इस बात की खूब चर्चा हो रही है.

आरसीपी पटना से दिल्ली वापस: मंगलवार को आरसीपी सिंह पटना से दिल्ली रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया कर्मियों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. हाथ जोड़ते हुए आगे निकल गए. उन्होंने हाथ जोड़कर सवालों का जवाब देने से मना कर दिया. आरसीपी सिंह की राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर अभी भी संसय बना हुआ है. अभी भी जेडीयू की तरफ से उम्मीदवारी को लेकर कोई घोषणा नही की गयी है. आरसीपी सिंह लगातार 4 दिनों से पटना में जमे थे. इस बीच जदयू की बैठक भी हुई. सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री को राज्यसभा प्रत्याशी चयन के लिए अधिकृत किया है. मुख्यमंत्री ने अभी तक नाम को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.

विधायकों को गोलबंद करने में जुटे हैं आरसीपी : नीतीश कुमार के लिए भी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के झगड़े को समझाना आसान नहीं है. ललन सिंह जहां जिद पर अड़े हैं. वहीं आरसीपी सिंह अपने पक्ष के विधायकों की गोलबंदी में जुटे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक आरसीपी सिंह 17 विधायकों का समर्थन जुटा रखा है. यह बात दीगर है कि आरसीपी सिंह के दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में तीन विधायक पहुंचे थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.