ETV Bharat / state

कोरोना पर यह रही बिहार की पूरी रिपोर्ट, पिछले 48 घंटों में नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस

बिहार में पिछले 48 घंटें में 708 कोरोना सैंपल की जांच की गई जिसमें एक भी कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आया है. जिसके बाद सरकार ने राहत की सांस ली है. फिलहाल, कोरोना पॉजिटिव 32 केस हैं.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 10:24 AM IST

पटना: कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच बिहार के लिए राहत भरी खबर है. बीते सोमवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया. जबकि कुल 708 कोरोना सैंपल की जांच की गई थी. फिलहाल, जिले में 32 कोरोना पॉजिटिव केस हैं. जिसमें 1 की मौत हुई है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को राज्य में कोरोना की जांच के लिए 4 संस्थान राजेंद्र मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, दरभंगा मेडिकल कॉलेज और पटना मेडिकल कालेज हॉस्पिटल ने मिलकर कुल 708 कोरोना सैंपल की जांच की थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन की मानें तो राजेंद्र मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने सोमवार को कुल 348, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान ने 310 और दरंभगा मेडिकल कॉलेज ने 50 सैंपल की जांच हुई. लेकिन, एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया.

अब तक कुल 3689 सैंपल जांचे गए

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना की जांच प्रारंभ होने के बाद से लेकर अब तक कुल 3689 सैंपल की जांच हुई है. इसमें 32 पॉजिटिव केस मिले हैं. अच्छी बात यह है कि इनमें से 9 कोरोना के पॉजिटिव मरीज ठीक भी हो चुके हैं. इन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 1 की मौत हुई है.

राज्य में कुल 32 पॉजिटिव मामले

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने साेमवार को बताया कि आज एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव केस 32 हैं. इनमें मुंगेर के 7, सिवान के 6, पटना के 5, गया के 5, गोपालगंज के 3, नालंदा के 2, बेगूसराय का 1, सारण का 1, लखीसराय का 1 और भागलपुर का 1 केस शामिल है.

63 संदिग्ध लिए गए सर्विलांस पर

बता दें कि स्वाथ्य विभाग ने कोरोना के संदेह पर सोमवार को 63 कोरोना संदिग्धों को सर्विलांस पर लिया है. विगत एक महीने में सविलांस पर लिए गए लोगों में यह सबसे छोटी संख्या है. इसके पहले सिर्फ रविवार काे 4,136 और संदिग्धों को ऑब्जर्वेशन में लिया गया था. 63 नए संदिग्धों को सर्विलांस पर लेने के बाद इनकी कुल संख्या 11,611 हो गई है. रविवार को यह संख्या 11,584 और इसके पहले शनिवार को 7,448 थी.

2,922 ने पूरी की क्वारंटीन की अवधि

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि विभाग ने 14 दिन की ऑब्जर्वेशन की अवधि पूरी करने वाले 2,922 लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर जाने की अनुमति दी गई है.

कोरोना संदिग्धों की जिलावार सूची

  • सिवान- 3,105
  • सुपौल- 3,639
  • गोपालगंज- 953
  • पटना- 158
  • गया- 135
  • भागलपुर- 136
  • भोजपुर- 325
  • मुजफ्फरपुर- 427
  • समस्तीपुर- 105
  • सारण- 425
  • नालंदा- 206
  • पू. चंपारण- 396
  • प. चंपारण 113
  • किशनगंज- 173
  • मधुबनी- 109
  • रोहतास- 281
  • दरभंगा- 345
  • जमुई -128
  • औरंगाबाद- 55
  • जहानाबाद- 20
  • कैमूर- 14
  • सीतामढ़ी- 7
  • अररिया- 90
  • खगड़िया- 70
  • मधेपुरा- 21
  • वैशाली- 87
  • बांका- 39
  • सहरसा- 20
  • शिवहर- 7
  • मुंगेर- 18
  • लखीसराय- 13
  • बेगूसराय- 7
  • नवादा - 59
  • कटिहार- 3
  • पूर्णिया- 6
  • बक्सर- 27
  • अरवल- 1

पटना: कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच बिहार के लिए राहत भरी खबर है. बीते सोमवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया. जबकि कुल 708 कोरोना सैंपल की जांच की गई थी. फिलहाल, जिले में 32 कोरोना पॉजिटिव केस हैं. जिसमें 1 की मौत हुई है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को राज्य में कोरोना की जांच के लिए 4 संस्थान राजेंद्र मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, दरभंगा मेडिकल कॉलेज और पटना मेडिकल कालेज हॉस्पिटल ने मिलकर कुल 708 कोरोना सैंपल की जांच की थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन की मानें तो राजेंद्र मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने सोमवार को कुल 348, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान ने 310 और दरंभगा मेडिकल कॉलेज ने 50 सैंपल की जांच हुई. लेकिन, एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया.

अब तक कुल 3689 सैंपल जांचे गए

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना की जांच प्रारंभ होने के बाद से लेकर अब तक कुल 3689 सैंपल की जांच हुई है. इसमें 32 पॉजिटिव केस मिले हैं. अच्छी बात यह है कि इनमें से 9 कोरोना के पॉजिटिव मरीज ठीक भी हो चुके हैं. इन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 1 की मौत हुई है.

राज्य में कुल 32 पॉजिटिव मामले

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने साेमवार को बताया कि आज एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव केस 32 हैं. इनमें मुंगेर के 7, सिवान के 6, पटना के 5, गया के 5, गोपालगंज के 3, नालंदा के 2, बेगूसराय का 1, सारण का 1, लखीसराय का 1 और भागलपुर का 1 केस शामिल है.

63 संदिग्ध लिए गए सर्विलांस पर

बता दें कि स्वाथ्य विभाग ने कोरोना के संदेह पर सोमवार को 63 कोरोना संदिग्धों को सर्विलांस पर लिया है. विगत एक महीने में सविलांस पर लिए गए लोगों में यह सबसे छोटी संख्या है. इसके पहले सिर्फ रविवार काे 4,136 और संदिग्धों को ऑब्जर्वेशन में लिया गया था. 63 नए संदिग्धों को सर्विलांस पर लेने के बाद इनकी कुल संख्या 11,611 हो गई है. रविवार को यह संख्या 11,584 और इसके पहले शनिवार को 7,448 थी.

2,922 ने पूरी की क्वारंटीन की अवधि

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि विभाग ने 14 दिन की ऑब्जर्वेशन की अवधि पूरी करने वाले 2,922 लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर जाने की अनुमति दी गई है.

कोरोना संदिग्धों की जिलावार सूची

  • सिवान- 3,105
  • सुपौल- 3,639
  • गोपालगंज- 953
  • पटना- 158
  • गया- 135
  • भागलपुर- 136
  • भोजपुर- 325
  • मुजफ्फरपुर- 427
  • समस्तीपुर- 105
  • सारण- 425
  • नालंदा- 206
  • पू. चंपारण- 396
  • प. चंपारण 113
  • किशनगंज- 173
  • मधुबनी- 109
  • रोहतास- 281
  • दरभंगा- 345
  • जमुई -128
  • औरंगाबाद- 55
  • जहानाबाद- 20
  • कैमूर- 14
  • सीतामढ़ी- 7
  • अररिया- 90
  • खगड़िया- 70
  • मधेपुरा- 21
  • वैशाली- 87
  • बांका- 39
  • सहरसा- 20
  • शिवहर- 7
  • मुंगेर- 18
  • लखीसराय- 13
  • बेगूसराय- 7
  • नवादा - 59
  • कटिहार- 3
  • पूर्णिया- 6
  • बक्सर- 27
  • अरवल- 1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.