ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव: 35 जिलों के 50 प्रखंडों में तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू - पंचायत चुनाव तीसरे चरण के लिए नामांकन

बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 35 जिलों के 50 प्रखंडों में चुनाव होंगे. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 22 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन करा पाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Panchayat election
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 11:25 AM IST

पटनाः प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की प्रक्रिया लगातार जारी है. पहले और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. गुरुवार से तीसरे चरण (Panchayat Election Third Phase) के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. यह 22 सितंबर तक चलेगी.

यह भी पढ़ें- बाहुबली का खौफ या कुछ और? गुड्डू यादव की बीवी के खिलाफ 'मैदान छोड़कर' भागे सभी उम्मीदवार

प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में वोटिंग होगी. 25 सितंबर तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. 27 सितंबर नाम वापसी का दिन है. 27 सितंबर को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा. 8 अक्टूबर को प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम और मतपेटी में बंद हो जाएगा.

पटना के नौबतपुर व विक्रम, बक्सर के डुमरांव, रोहतास के काराकाट, नालंदा के सिलाव व नगर नौसा, कैमूर के चैनपुर, सारण के गरखा, भोजपुर के जगदीशपुर, गया के मोहरा,अतरी व नीमचकबथानी, नवादा के रजौली, औरंगाबाद के बारुण, जहानाबाद के रतनी फरीदपुर, अरवल के कुर्था, वैशाली के जंदाहा, सिवान के हुसैनगंज व हसनपुरा, गोपालगंज के भोरे और मुजफ्फरपुर के सकरा व मुरौल में तीसरे चरण में चुनाव होगा.

पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया व घोड़ासहन, पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज, सीतामढ़ी के बोखरा व बथनाह, मधुबनी के फुलपरास व खुटौना, दरभंगा के बहेरी, समस्तीपुर के उजियारपुर व दलसिंहसराय, सुपौल के छातापुर, सहरसा के पतर घाट, मधेपुरा के गम्हरिया व घैलाढ़, पूर्णिया के बी कोठी व भवानीपुर, कटिहार के कोढा, अररिया के रानीगंज, लखीसराय के हलसी, बेगूसराय के बीरपुर व डंडारी, खगड़िया के गोगरी, मुंगेर के संग्रामपुर, जमुई के जमुई व गिद्धौर, भागलपुर के सन्हौला और बांका के रजौन में भी तीसरे चरण में मतदान होगा.

बता दें कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ईवीएम और मतपेटी दोनों का प्रयोग किया जा रहा है. 4 पदों के लिए ईवीएम और 2 पदों के लिए मतपेटी का प्रयोग किया जाएगा. मुखिया के 8072, ग्राम पंचायत सदस्य के 113307, पंचायत समिति सदस्य के 11104, ग्राम कचहरी सरपंच के 8072, पंच के 113307 और जिला परिषद सदस्य के 1160 पद के लिए मतदान होगा. बाढ़ प्रभावित इलाकों में अंतिम चरण में चुनाव होगा.

यह भी पढ़ें- नक्सल प्रभावित इलाकों में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, पहले चरण में होगी वोटिंग

पटनाः प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की प्रक्रिया लगातार जारी है. पहले और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. गुरुवार से तीसरे चरण (Panchayat Election Third Phase) के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. यह 22 सितंबर तक चलेगी.

यह भी पढ़ें- बाहुबली का खौफ या कुछ और? गुड्डू यादव की बीवी के खिलाफ 'मैदान छोड़कर' भागे सभी उम्मीदवार

प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में वोटिंग होगी. 25 सितंबर तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. 27 सितंबर नाम वापसी का दिन है. 27 सितंबर को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा. 8 अक्टूबर को प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम और मतपेटी में बंद हो जाएगा.

पटना के नौबतपुर व विक्रम, बक्सर के डुमरांव, रोहतास के काराकाट, नालंदा के सिलाव व नगर नौसा, कैमूर के चैनपुर, सारण के गरखा, भोजपुर के जगदीशपुर, गया के मोहरा,अतरी व नीमचकबथानी, नवादा के रजौली, औरंगाबाद के बारुण, जहानाबाद के रतनी फरीदपुर, अरवल के कुर्था, वैशाली के जंदाहा, सिवान के हुसैनगंज व हसनपुरा, गोपालगंज के भोरे और मुजफ्फरपुर के सकरा व मुरौल में तीसरे चरण में चुनाव होगा.

पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया व घोड़ासहन, पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज, सीतामढ़ी के बोखरा व बथनाह, मधुबनी के फुलपरास व खुटौना, दरभंगा के बहेरी, समस्तीपुर के उजियारपुर व दलसिंहसराय, सुपौल के छातापुर, सहरसा के पतर घाट, मधेपुरा के गम्हरिया व घैलाढ़, पूर्णिया के बी कोठी व भवानीपुर, कटिहार के कोढा, अररिया के रानीगंज, लखीसराय के हलसी, बेगूसराय के बीरपुर व डंडारी, खगड़िया के गोगरी, मुंगेर के संग्रामपुर, जमुई के जमुई व गिद्धौर, भागलपुर के सन्हौला और बांका के रजौन में भी तीसरे चरण में मतदान होगा.

बता दें कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ईवीएम और मतपेटी दोनों का प्रयोग किया जा रहा है. 4 पदों के लिए ईवीएम और 2 पदों के लिए मतपेटी का प्रयोग किया जाएगा. मुखिया के 8072, ग्राम पंचायत सदस्य के 113307, पंचायत समिति सदस्य के 11104, ग्राम कचहरी सरपंच के 8072, पंच के 113307 और जिला परिषद सदस्य के 1160 पद के लिए मतदान होगा. बाढ़ प्रभावित इलाकों में अंतिम चरण में चुनाव होगा.

यह भी पढ़ें- नक्सल प्रभावित इलाकों में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, पहले चरण में होगी वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.