पटना: पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में नामांकन शुरु हो चुका है. पटना समाहरणालय में प्रत्याशियों का आना-जाना लग रहा है. इस बाबत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं.
पटना के कारगिल चौक से पटना समाहरणालय जाने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग कर दी गई है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के जवान के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. अवांछित लोगों और अवांछित गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर की बात करें तो यहां तीन दंडाधिकारी के साथ 100 पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है.
नामांकन की आखिरी तारीख
बता दें कि पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नॉमिनेशन को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल रखी गई है.
पुलिस-प्रशासन मुश्तैद
मजिस्ट्रेट ने बताया कि नॉमिनेशन को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हर जगह पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी देखने को मिली. साथ ही सभी अवांछित लोगों और गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी उम्मीदवार नॉमिनेशन करने आ रहे हैं, उनको चुनाव आयोग के कानून के अनुरुप प्रवेश करने दिया जा रहा है.