पटना : बिहार के सियासी गलियारे में यह अटकलबाजी तेज हो गई है कि जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार सुबह से ही इसकी चर्चा हो रही है. इस पर जेडीयू कोटे से मंत्री विजय चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया की पार्टी के अंदर इस तरह की कोई खबर नहीं है कि ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है. अगर कुछ लोग इस बात को खबर के रूप में चला रहे हैं, तो वह गलत है.
"ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर पार्टी के अंदर तो कोई चर्चा नहीं है और न कोई जानकारी है. अटकलें तो मीडिया पैदा करती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफे की कोई जानकारी नहीं है. जो लोग इस तरह की बात बोल रहे हैं. वह पूरी तरह से गलत है. "- विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक :विजय चौधरी ने कहा कि 29 दिसंबर को न सिर्फ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है, बल्कि राष्ट्रीय परिषद की भी बैठक हो रही है. उसी की तैयारी हम लोग कर रहे हैं. पहली पाली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की और दूसरी पाली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक है. आप सभी जानते हैं कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक लंबित चल रही है. सभी लोग जान रहे हैं कि दो, दो चुनाव सामने हैं, उस परिस्थिति में यह दोनों बैठक लाजिमी है.
'आने वाले चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति' : बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि लोकसभा का चुनाव आने वाला है. आने वाले चुनाव को लेकर जेडीयू की क्या रणनीति होगी. इन सब मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. इन्हीं सब बातों पर चर्चा होगी. अब इंडिया गठबंधन को लेकर ही पार्टी की क्या रणनीति होनी चाहिए, इसमें सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी, इन पर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में चर्चा होगी. क्योंकि पार्टी के अंदरुनी फोरम में मंथन जरूरी है. यही कारण है कि दिल्ली में दोनों बैठक होने वाली है.
सुशील मोदी पर साधा निशाना: विजय चौधरी ने बीजेपी के सांसद सुशील मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि सुशील मोदी को भारतीय जनता पार्टी के अंदर कोई नहीं पूछता है. इसीलिए उनका मन भटकता रहता है और इसीलिए जनता दल यूनाइटेड को लेकर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. जनता का यूनाइटेड में कोई अंदरूनी कलह नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग का जो मामला है, वह जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाये जा सकते हैं ललन सिंह! पढ़िये, कहां से और कैसे उठा यह 'धुआं'
'सुशील मोदी ज्योतिष हैं क्या?' INDIA गठबंधन के भविष्य को लेकर BJP के दावे पर भड़के JDU अध्यक्ष
Sushil Kumar Modi: 'ललन सिंह के चलते जदयू खत्म हो जाएगा.. उनका कोई भरोसा नहीं..' '- सुशील कुमार मोदी
Bihar Politics : मुख्यमंत्री नीतीश की बैठक के बाद अशोक चौधरी और ललन सिंह के बीच बहस - सूत्र