पटना: लॉक डाउन के कारण पूरे देश के अर्थव्यवस्था पर काफी प्रतिकुल असर पड़ा है. ऐसे हालात में भी बिहार के सबसे बड़े दवा मंडी के गोविंद मित्रा रोड कारोबार सामान्य है. यहां पहले की तरह की दवाओं की बिक्री हो रही है. हालांकि, कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए ड्रग एसोसिएशन लगातार जागरूकता फैलाने की पहल कर रही है, मार्केट में बिना मास्क वाले ग्राहकों को दवाइयां नहीं बेची जा रही है.
'पहले से अधिक बिक रही बीपी और शुगर की दवाइयां'
ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन यादव ने बताया कि लॉक डाउन के शुरु में थोड़ा बाजार प्रभावित रहा. लेकिन अब दवा मार्केट में कारोबार खूब चल रहा है. बिहार के दूर सुदूर से भी लोग इमरजेंसी पास के माध्यम से मार्केट पहुंच रहे हैं और दवाइयां खरीद रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीपी और शुगर समेत कुछ एंटीवाईटीक दवाइयां पहले के मुकाबले ज्यादा बिक रही हैं. जो लोग पहले 10 दिन का दवा का डोज खरीदने आते थे. वो अब लॉक डाउन के कारण आने-जाने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए महीने दिन तक का स्टॉक खरीद रहे हैं. दवा मंडी में मास्क और सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. इन दिनों इसकी खूब बिक्री भी हो रही है. उन्होंने बताया कि कुछ लोकल मास्क भी बिक रहे हैं. इसके साथ ही बाहर से आने वाले सर्जिकल मास्क भी बिक रहे हैं. फिलहाल बाजार में N95 मस्क नहीं है. क्योंकि इसकी सप्लाई अभी नहीं हो रही है.
'मार्केट में बरती जा रही सावधानी'
इसको लेकर ड्रग एसोसिएशन उपाध्यक्ष धर्मराज ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मार्केट में तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. एसोसिएशन की तरफ से केमिस्टों को साफ निर्देश दिया गया है कि जो कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने दुकान पर आता है. उसे वहां नहीं ठहरने दिया जाए और नाही उसे दवाई बेची जाए. उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल शॉप पर सैनिटाइजर से ग्राहकों के हाथों को लगातार सेनीटाइज करने का निर्देश भी दिया गया है. इसका स्खती से पालन भी किया जा रहा है. पिछले दो-तीन दिनों से एसोसिएशन की ओर से मार्केट में आने वाले रिक्शा चालक और ठेले वालों को बीच मुफ्त में मास्क वितरण भी किया जा रहा है.