ETV Bharat / state

पटना: लोग डेंगू के मच्छर से परेशान, फॉगिंग नहीं होने से बढ़ा खतरा

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:11 PM IST

लोगों की मानें तो मच्छर मारने के लिए फॉगिंग का छिड़काव केवल मंत्रियों और ऊंचे ओहदे पर बैठे लोगों के घरों में ही होता है. लगातार बारिश के कारण पिछले दिनों राजधानी के अधिकांश इलाकों में जलजमाव हो गया था. जिस वजह से डेंगू तेजी से फैल रहा है.

डेंगू का डंक

पटना: राजधानी में बीते दिनों हुए बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. अभी तक शहर के लोगों को जलजमाव से पूरी तरह निजात नहीं मिला है, वहीं अब डेंगू का खतरा भी रोज बढ़ रहा है. सैकड़ों लोग अबतक बीमार पड़ चुके हैं. लोगों का आरोप है कि नगर निगम की ओर से मच्छर मारने के लिए फॉगिंग और दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है.

फॉगिंग पर एसडीओ का दावा
पटना की एसडीओ कुमारी अनुपमा ने बताया कि जलजमाव वाले इलाके में हर दिन निगम की तरफ से फॉगिंग कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम हर इलाके में जाकर लोगों की जांच कर रही है. वहीं, सभी जगहों पर मच्छर मारने वाली दवा का भी छिड़काव किया जा रहा है.

Patna
नगर निगम की खुली पोल

'मंत्रियों के घर में फॉगिंग'
नगर निगम के दावों को जानने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता शहर के वीआईपी कौशल नगर पहुंचे. बता दें कि पोलो रोड स्थित कौशल नगर में कई मंत्री और विधायकों का घर है. वहीं, एक स्लम बस्ती भी है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मच्छर मारने के लिए फॉगिंग का छिड़काव केवल मंत्रियों के घर में होता है. साथ ही कुछ लोगों ने यह भी बताया कि एक या दो दिन ही दवा का छिड़काव हुआ है.

पटना में डेंगू का प्रकोप जारी

सता रहा है डेंगू का डर
लोगों का कहना है कि सिर्फ एक या दो दिन इस बस्ती में दवा छिड़काव हुआ है. लेकिन फॉगिंग गाड़ी सिर्फ मंत्रियों और विधायकों के आवास में छिड़काव कर के चली जाती है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से लगातार डेंगू बीमारी की खबरें सुनते है, तो हमें डर लगता है. लेकिन क्या करें रहना तो यहीं है. इसलिए हम लोगों को डेंगू का डर सता रहा है.

Patna
लोगों ने बताई अपनी समस्या

पटना: राजधानी में बीते दिनों हुए बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. अभी तक शहर के लोगों को जलजमाव से पूरी तरह निजात नहीं मिला है, वहीं अब डेंगू का खतरा भी रोज बढ़ रहा है. सैकड़ों लोग अबतक बीमार पड़ चुके हैं. लोगों का आरोप है कि नगर निगम की ओर से मच्छर मारने के लिए फॉगिंग और दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है.

फॉगिंग पर एसडीओ का दावा
पटना की एसडीओ कुमारी अनुपमा ने बताया कि जलजमाव वाले इलाके में हर दिन निगम की तरफ से फॉगिंग कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम हर इलाके में जाकर लोगों की जांच कर रही है. वहीं, सभी जगहों पर मच्छर मारने वाली दवा का भी छिड़काव किया जा रहा है.

Patna
नगर निगम की खुली पोल

'मंत्रियों के घर में फॉगिंग'
नगर निगम के दावों को जानने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता शहर के वीआईपी कौशल नगर पहुंचे. बता दें कि पोलो रोड स्थित कौशल नगर में कई मंत्री और विधायकों का घर है. वहीं, एक स्लम बस्ती भी है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मच्छर मारने के लिए फॉगिंग का छिड़काव केवल मंत्रियों के घर में होता है. साथ ही कुछ लोगों ने यह भी बताया कि एक या दो दिन ही दवा का छिड़काव हुआ है.

पटना में डेंगू का प्रकोप जारी

सता रहा है डेंगू का डर
लोगों का कहना है कि सिर्फ एक या दो दिन इस बस्ती में दवा छिड़काव हुआ है. लेकिन फॉगिंग गाड़ी सिर्फ मंत्रियों और विधायकों के आवास में छिड़काव कर के चली जाती है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से लगातार डेंगू बीमारी की खबरें सुनते है, तो हमें डर लगता है. लेकिन क्या करें रहना तो यहीं है. इसलिए हम लोगों को डेंगू का डर सता रहा है.

Patna
लोगों ने बताई अपनी समस्या
Intro:जलजमाव वाले इलाके में पटना नगर निगम ने दावा किया है कि सभी जगहों पर मच्छर मारने के लिए फागिंग एवं दवा का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन ईटीवी भारत जब इस अदाओं को जानने के लिए कुछ इलाकों में गया तो वहां के लोगों से पता चला कि निगम की गाड़ी सिर्फ मंत्री के आवास में ही छिड़काव करके चली जाती है--


Body:पटना--- राजधानी पटना में पिछले महीने के लास्ट सप्ताह में लगातार झमाझम हो रही बारिश से अधिकांश इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी अभी इलाकों से पानी से लोगों को निजात तो नहीं मिला लेकिन डेंगू बीमारी हर रोज अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है हर दिन डेंगू मरीजों की संख्या लगातार अस्पतालों में बढ़ती जा रही है पटना नगर निगम का दावा है कि वह जलजमाव वाले इलाके में हर रोज फागिंग के साथ दवा का छिड़काव करा रही है।

पटना के एसडीओ नियम कुमारी अनुपमा ने बताया कि जलजमाव वाले इलाके में हर दिन निगम के तरफ से लगातार फागिंग कराई जा रही है स्वास्थ्य विभाग निगम के तरफ से टीम हर इलाके में निकल चुकी है वहां पर दवा के साथ मच्छर मारने वाली दवा का भी छिड़काव कराई जा रही है।

बाइट--- कुमारी अनुपमा एसडीओ पटना

पटना प्रशासन के साथ नगर निगम के दावों को जानने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता जब कुछ वीआईपी इलाके जैसे पोलो रोड के कौशल नगर इलाका पोलो रोड में मंत्री के साथ आधा दर्जन से अधिक विधायकों का आवास है उनके पीछे स्लम बस्ती है जब हमने कौशल नगर के इलाके के लोगों से जानने की कोशिश की कि या नगर निगम जिला प्रशासन की तरफ से मच्छर मारने वाले दवा का छिड़काव कराया जा रहा है लोगों का जवाब जानकर हम दंग रह गए लोगों ने बताया कि निगम की जो गाड़ी फागिंग छिड़काव करने के लिए आती है वह सिर्फ एक या 2 दिन इस बस्ती में छिड़काव करके चली गई है लेकिन जो गाड़ी फागिंग करने आती है वह सिर्फ मंत्रियों के आवास विधायकों के आवास उनके सड़क के तरफ से ही छिड़काव करके चली जाती है। जिस तरह से लगातार डेंगू बीमारी की खबरें सुनते हैं तो हमें डर लगता है लेकिन क्या करें डरकर तो रहना है इसलिए हम लोग डरे और सहमे हुए भी हैं।

बाइट--- गणेश पाल आम नागरिक

बाइट--- रामकिशुन आम नागरिक

बाइट---आम नागरिक..


Conclusion: हम आपको बता दें कि पिछले 27,28 ,29 सितंबर को लगातार हो रही बारिश से पटना के अधिकांश इलाकों में जलजमाव हो गया था सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रही थी पोलो रोड कौशल नगर इलाके में भी लगभग 5 से 7 दिनों तक जलजमाव की स्थिति बनी रही लेकिन निगम के तरफ से जो दावे किए जा रहे हैं मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव करने का यहां के लोगों से जानकर निगम के दावों का पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
Last Updated : Oct 16, 2019, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.