ETV Bharat / state

लॉकडाउन की वजह से फूलों के खेत मुरझाए, किसानों को नहीं मिल रहे खरीदार - Religious event closed

लॉकडाउन के कारण पूरा धंधा चौपट हो गया. फूलों के खेतिहर अपने खेत में लहलहाते फूलों को तोड़कर फेंक रहे हैं. लगातार होते इस नुकसान ने फूलों के खेतिहरों को कर्ज के संकट में डाल दिया है.

flower
flower
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 10:18 AM IST

पटना: कोरोना के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन का असर उद्योग के अलावा खेती पर भी पड़ रहा है. भगवान पर चढ़ने वाले फूल और शादी के मंडप की शोभा बढ़ाने वाले फूल अब किसानों की खेतों में ही मुरझा गए हैं. किसानों से फूल खरीदने वाला कोई नहीं है. इस कारण वो काफी परेशान है. हालांकि कृषि के कुछ क्षेत्रों में छूट देने से किसानों को राहत मिली है.

बाढ़ के फूलों के खेतिहरों पर इस लॉकडाउन की चौतरफा मार पड़ रही है. पारंपरिक किसानों को छूट मिलने के बाद जहां कटनी शुरू हो गई. वहीं, दूसरी ओर फूलों के खेतिहरों को इसका कोई लाभ नहीं है. क्योंकि फूलों का बाजार में खरीदार ही नहीं मिल रहा है.

flower
लॉकडाउन से फूल खेती को काफी नुकसान

धार्मिक आयोजन बंद होने से किसान परेशान
लॉकडाउन के कारण मंदिरों मे पूजा पाठ पूरी तरह से बंद हो चुका है. धार्मिक आयोजन बंद होने से फूलों की बिक्री भी पूरी तरह से ठप हो गई. वहीं, शादी का मौसम होने के बाद भी लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकांश लोगों ने अपने घर की शादियां रद्द कर दी है. फूल की खेती करने वाले किसानों ने सरकार से मदद की मांग की है.

लॉकडाउन के कारण फूल की खेती करने वाले किसान परेशान

कर्ज के संकट में फूलों के खेतिहर
कोरोना वायरस के कारण राजनीतिक और सरकारी कार्यक्रम भी पूरी तरह ठप हैं. ऐसे में इन फूलों को खरीदे कौन? बाढ़ के अछूयारा गांव के दर्जन भर किसान, जमीन पट्टे पर लेकर फूलों की खेती करते हैं. इनमें से कई किसानों ने बैंक से लोन लेकर फूलों की खेती शुरू तो कर दी, लेकिन जैसे ही कमाई का मौसम आया, लॉकडाउन के कारण पूरा धंधा चौपट हो गया. फूलों के खेतिहर अपने खेत में लहलहाते फूलों को तोड़कर फेंक रहे हैं. लगातार होते इस नुकसान ने फूलों के खेतिहरों को कर्ज के संकट में डाल दिया है.

पटना: कोरोना के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन का असर उद्योग के अलावा खेती पर भी पड़ रहा है. भगवान पर चढ़ने वाले फूल और शादी के मंडप की शोभा बढ़ाने वाले फूल अब किसानों की खेतों में ही मुरझा गए हैं. किसानों से फूल खरीदने वाला कोई नहीं है. इस कारण वो काफी परेशान है. हालांकि कृषि के कुछ क्षेत्रों में छूट देने से किसानों को राहत मिली है.

बाढ़ के फूलों के खेतिहरों पर इस लॉकडाउन की चौतरफा मार पड़ रही है. पारंपरिक किसानों को छूट मिलने के बाद जहां कटनी शुरू हो गई. वहीं, दूसरी ओर फूलों के खेतिहरों को इसका कोई लाभ नहीं है. क्योंकि फूलों का बाजार में खरीदार ही नहीं मिल रहा है.

flower
लॉकडाउन से फूल खेती को काफी नुकसान

धार्मिक आयोजन बंद होने से किसान परेशान
लॉकडाउन के कारण मंदिरों मे पूजा पाठ पूरी तरह से बंद हो चुका है. धार्मिक आयोजन बंद होने से फूलों की बिक्री भी पूरी तरह से ठप हो गई. वहीं, शादी का मौसम होने के बाद भी लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकांश लोगों ने अपने घर की शादियां रद्द कर दी है. फूल की खेती करने वाले किसानों ने सरकार से मदद की मांग की है.

लॉकडाउन के कारण फूल की खेती करने वाले किसान परेशान

कर्ज के संकट में फूलों के खेतिहर
कोरोना वायरस के कारण राजनीतिक और सरकारी कार्यक्रम भी पूरी तरह ठप हैं. ऐसे में इन फूलों को खरीदे कौन? बाढ़ के अछूयारा गांव के दर्जन भर किसान, जमीन पट्टे पर लेकर फूलों की खेती करते हैं. इनमें से कई किसानों ने बैंक से लोन लेकर फूलों की खेती शुरू तो कर दी, लेकिन जैसे ही कमाई का मौसम आया, लॉकडाउन के कारण पूरा धंधा चौपट हो गया. फूलों के खेतिहर अपने खेत में लहलहाते फूलों को तोड़कर फेंक रहे हैं. लगातार होते इस नुकसान ने फूलों के खेतिहरों को कर्ज के संकट में डाल दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.