पटना: देश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, मगर बिहार के लिए राहत की यह बात है कि यहां तक एक भी केस पॉजिटिव सामने नहीं आया है. पीएमसीएच में शुक्रवार के दिन एक संदिग्ध का सैंपल लिया गया. पीएमसीएच से अब तक 38 ब्लड सैंपल के जांच किए जा चुके हैं, जिनमें अब तक कोई भी केस पॉजिटिव नहीं आया है.
क्या कहते हैं डॉ. विमल कारक
पीएमसीएच में कोरोना सस्पेक्ट पर अपडेट के बारे में बताते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि वर्तमान में 20 सस्पेक्ट आइसोलेशन वार्ड में मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार के दिन एक सस्पेक्ट को नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, एक नया सस्पेक्ट आया है जिसका आज सैंपल लिया गया है. उन्होंने बताया कि आज एक नाइजीरिया का सस्पेक्ट पहुंचा, जिसे एम्स रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि यहां भी उसे एडमिट किया जा सकता था मगर बेड की कैपेसिटी फुल होने के कारण एम्स रेफर किया गया.
बरती जा रही सावधानी
डॉ. विमल कारक ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में बेड फुल होने के बाद जल्द ही अब पीएमसीएच का जो पुराना स्किन डिपार्टमेंट था, वहां 60 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. चर्म विभाग को पटना यूनिवर्सिटी को हैंडोवर किया गया था. उसकी चाबी पटना विश्वविद्यालय के कुलपति ने सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि साफ-सफाई की जा रही है. उसने बताया कि कुछ कार्य वह नहीं कर सकते हैं, जिसका आउटसोर्सिंग बीएमएसआईसीएल को चला गया है, उसके लिए उन्होंने उसके एमडी और प्रधान सचिव से बात किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधान सचिव को सुझाया है कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से समस्या का समाधान कर लेंगे तो एक सप्ताह के अंदर नया आइसोलेशन वार्ड तैयार हो जाएगा.
बेवजह अस्पताल ना जाने की अपील
आपको बता दें कि जिस प्रकार से देश में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बढ़ती जा रही है और प्रधानमंत्री लोगों से बेवजह अस्पताल ना जाने की अपील कर रहे हैं ऐसे में पीएमसीएच में शुक्रवार के दिन मरीजों की काफी कम भी दिखाई पड़ी. ओपीडी में रोजाना जहां तकरीबन 3 हजार से ज्यादा मरीज देखे जाते हैं वही शुक्रवार के दिन 1461 मरीज ही ओपीडी में पहुंचे. इमरजेंसी में जहां रोजाना हजार से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं वहां कुल 411 मरीज पहुंचे.