पटना: नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच कई मुद्दों को लेकर बीते दिनों विवाद हुए थे. विधानसभा में सरकार के खिलाफ बोलने पर नीतीश इतना भड़क गए थे कि सदन के अंदर दोनों के बीच तीखी नोंक झोक तक हुई थी. इन सबके बीच राजद के 18 विधायकों पर भी कार्रवाई की बातें सामने आई थी. माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा आज-कल में इस पर अपना फैसला सुना सकते हैं. इन सबके बीच आरजेडी ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ( No Confidence Motion Against Vijay Kumar Sinha) लाने की तैयारी कर ली है.
पढ़ें- बिहार में RJD के 18 विधायकों पर सदस्यता का खतरा, स्पीकर विजय सिन्हा ले सकते हैं एक्शन
विजय सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: अब बिहार में बीजेपी से अलग होकर नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. ऐसे में विजय सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ( No Confidence Motion Against Vijay Kumar Sinha) लाने की तैयारी हो चुकी है. आरजेडी विधायक ललित यादव (RJD MLA Lalit Yadav) विधानसभा पहुंचे हैं और स्पीकर के खिलाफ विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव सौंपेगे.
आरजेडी के 18 विधायकों की सदस्यता खत्म होगी? दरअसल, सोमवार को स्पीकर के कोरोना निगेटिव होने के बाद आचार समिति की बैठक हुई. जहां समिति के सभापति रामनारायण मंडल की अध्यक्षता में पिछले साल 23 मार्च को हुई मारपीट की घटना मामले में कई विधायकों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. इसमें सबसे अधिक आरजेडी के विधायक शामिल हैं. संख्या को लेकर जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन यह एक दर्जन से अधिक हो सकता है, क्योंकि 18 विधायकों पर तलवार लटकी हुई है.
क्या है मामला? याद दिलाएं कि 23 मार्च 2021 को पुलिस बिल के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया था और उसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा. इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हुई है लेकिन आचार समिति की जांच विधायकों के व्यवहार को लेकर चल रही थी. समिति की कई बैठकें पहले हो चुकी हैं. वीडियो फुटेज के आधार पर समिति ने अनुशंसा की है. हालांकि बदली राजनीतिक परिस्थिति में आचार समिति की अचानक अनुशंसा पर सवाल भी उठने लगे हैं लेकिन देखना होगा कि इस मामले में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा क्या कुछ फैसला लेते हैं.