पटना: देश के कई शहरों से ऐसी खबरें आ रही है कि कोरोना से ठीक हुए पेशेंट 3 महीने के बाद फिर से संक्रमित हो जा रहे हैं. दोबारा संक्रमित होने के बाद उनकी जान को ज्यादा खतरा है. लेकिन पीएमसीएच के कोरोना वार्ड में अब तक एक भी ऐसा पेशेंट एडमिट नहीं हुआ है जो दोबारा कोरोना संक्रमित हुआ हो.
इस मामले को लेकर पीएमसीएच के कोविड-19 केयर सेंटर के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अरुण अजय ने बताया कि पीएमसीएच में अब तक ऐसा कोई भी केस सामने नहीं आया है. जिसमें मरीज को दोबारा संक्रमण हुआ हो. लेकिन ऐसे कुछ मामले जरूर हैं, जिसमें पेशेंट लगभग 1 महीने से कोविड-19 वार्ड में है और अब तक उसकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है.
2 मरीज एक महीने से भर्ती
डॉ. अरुण अजय ने बताया कि अभी के समय में पीएमसीएच में 57 पेशेंट हैं, जिसमें दो ऐसे पेशेंट हैं जो लगभग 1 महीने से एडमिट हैं. इनकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट तीन बार पॉजिटिव आई है. वहीं, सोमवार को फिर से जांच के लिए सैंपल लिया गया है. उसकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी. उसके बाद देखना होगा कि पेशेंट को कैसे ट्रीटमेंट करना है.
10 से 15 दिनों में मरीज हो रहे हैं ठीक
इसके साथ ही डॉ. अरुण अजय ने कहा कि अस्पताल से काफी संख्या में मरीज ठीक होकर वापस घर जा रहे हैं. पीएमसीएच में रेफर किए हुए कोरोना मरीज ही एडमिट हो रहे हैं. सभी पशेंट 10 से 15 दिनों के अंदर ठीक होकर डिस्चार्ज हो जा रहे हैं, मगर दो पेशेंट क्यों नहीं ठीक हो पा रहे हैं, इस पर डॉक्टर लगातार विमर्श कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पेशेंट के हालत डेटोरिएट भी नहीं हो रहे हैं, क्योंकि इलाज जारी है और उनमें कोरोना के सिम्टम्स भी खत्म नहीं हो रहे हैं. अगर ये दोनों स्वस्थ हो जाते हैं तो आईसीएमआर के गाइडलाइन के मुताबिक उनका दोबारा कोरोना जांच भी नहीं करना पड़ता और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाता.