पटना: प्रदेश के सभी स्कूलों में सप्ताह में अब एक दिन 'नो बैग डे' होगा. इस दिन स्टूडेंट्स बिना बैग के स्कूल आएंगे. इसके अलावा छात्रों के तनाव को घटाने के लिए सप्ताह में एक दिन गेम का भी पीरियड होगा. इसे लागू करने का उद्देश्य छात्रों के तनाव को कम करना है. शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (Additional Chief Secretary of Education Department) दीपक कुमार सिंह के अनुसार इस बारे में एक नोटिफिकेशन को जल्द ही जारी किया जाएगा.
पढ़ें-मसौढ़ी के नेतौल मिडिल स्कूल में शुक्रवार को छुट्टी क्यों? सुनिये क्या बोले प्रभारी प्रधानाचार्य
"यह 'नो बैग डे' टास्क बेस्ड प्रैक्टिकल क्लास होंगे. यह हफ्ते में एक दिन होगा. इस दिन छात्र अपने साथ केवल अपना लंच बॉक्स लेकर आएंगे. उन्हें किताबों को लेकर आने की जरूरत नहीं होगी. इस दिन छात्रों को प्रैक्टिकल और एक्सपेरिमेंटल जानकारी दी जाएगी."-दीपक कुमार सिंह, एडिशनल चीफ सेक्रेट्री, शिक्षा विभाग
बेहतर होगी लर्निंग: विभागीय जानकारी के अनुसार इस एक्टिविटी को लाने का मूल उद्देश्य छात्रों में उनकी लर्निंग की प्रतिभा को और बेहतर करना है. इसके लिए स्कूल की अथॉरिटी तमाम जरूरी तैयारियां करेगी. इस सिस्टम से छात्रों में निश्चित ही बदलाव देखने को मिलेगा. इस बदलाव से छात्र रीजनल, नेशनल और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट में अपनी पहचान भी बना सकते हैं.
"इस बारे में जल्द डिपार्टमेंट एक प्रपोजल तैयार करेगा. मैं स्वयं राज्य के शिक्षा मंत्री से मिलकर इस प्रपोजल को सौपूंगा. इस बारे में हमारा विभाग हर संभव इंफ्रास्ट्रक्चर को उपलब्ध कराने में राज्य के सरकारी स्कूलों की मदद करेगा. इस तरह की पहल से हम प्रतिभावान छात्रों की पहले ही पहचान कर सकते हैं और उन्हें बेहतर सुविधा देकर दक्ष बना सकते हैं."-जितेंद्र कुमार राय, संस्कृति व युवा मंत्री
पढ़ें-किशनगंज के स्कूलों में जुमे को छुट्टी क्यों?.. शिक्षा मंत्री बोले- DEO से मागी है रिपोर्ट