पटना: प्रदेश के नियोजित शिक्षक महीनों से हड़ताल पर हैं. प्रदेश में ये लगातार अलग- अलग तरीकों से सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन के दौरान बाढ़ के बख्तियारपुर में नियोजित शिक्षकों ने ठेले पर सब्जी की दुकान और पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया.
बख्तियारपुर में लॉकडाउन के दौरान नियोजित शिक्षक सरकार के विरोध में अनूठा प्रदर्शन किया. ठेले पर नियोजित शिक्षकों ने सब्जी की दुकान और पोस्टर लगाकर सब्जी बेचना शुरू कर दिया है. पोस्टर पर 'नियोजित शिक्षक सब्जी वाला' लिखा हुआ है. शिक्षकों का ये अनूठा विरोध प्रदर्शन पूरे क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है.
'नियोजित शिक्षक सब्जी वाला' है अनोखा प्रदर्शन
बता दें कि पिछ्ले तीन महीनों से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. सरकार के विरोध में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे समान काम समान वेतन की मांग कर रहे हैं. वहीं, बख्तियारपुर में नियोजित शिक्षक सब्जी बेचकर अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.