पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पटना के कंकड़बाग इलाके में देर शाम कई घरों में जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद लोगों ने फीडबैक देते हुए कहा कहा कि यह कानून देश में पहले ही लागू हो जाना चाहिए था, अच्छा कानून है. वहीं, नित्यानंद राय ने एक सभा को भी संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को घर-घर जाने की सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी से पूछा कि इस कानून से किसको नुकसान हो रहा है.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीजेपी ने मंत्री से लेकर कार्यकर्ताओं तक को सड़क पर उतार दिया है. इसके चलते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय राजधानी पटना के कंकड़बाग की गलियों में घूमे. उन्होंने कई घरों में जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी. नित्यानंद राय से मिली जानकारी के बाद लोगों ने सीएए की सराहना की.
'16 को बिहार दौरे पर अमित शाह'
देर शाम घर घर घूमने से पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कंकड़बाग में एक सभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की इस कानून को लेकर जमकर तारीफ की. वहीं, कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना भी साधा. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के साथ स्थानीय विधायक अरुण सिन्हा भी मौजूद रहे. नित्यानंद राय ने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गृह मंत्री अमित शाह 16 जनवरी को बिहार दौरे पर आ सकते हैं.