ETV Bharat / state

BJP is trapping Lalu: 'कुर्सी के लोभ में अपने बयान से पलट रहे हैं नीतीश'- नित्यानंद राय

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2023, 4:30 PM IST

चारा घोटाले मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने की याचिका पर नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर लालू प्रसाद को परेशान कर रही है. नीतीश के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्या नंद राय ने कहा कि लालू प्रसाद के मामले में कानून अपना काम कर रहा है. पढ़ें विस्तार से.

नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री.
नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री.

पटनाः चारा घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने के लिए सीबीआई ने याचिका दायर की है. इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में कहा कि लालू यादव को केंद्र सरकार परेशान कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जमकर निशाना साधा है. कहा, नीतीश कुमार कुर्सी के लोभ में अपने बयान से पलट रहे हैं और भाजपा पर गलत आरोप लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Fodder Scam: लालू यादव को नीतीश कुमार ने कहा 'बेचारा..' केंद्र सरकार पर जानबूझकर तंग करने का लगाया आरोप

"आज लालू यादव के घोटाले के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. नीतीश कुमार को अपने बयान को भी याद करना चाहिए जो वह पहले कहा करते थे. उन्होंने कहा था कि जांच एजेंसी स्वतंत्र है और वह अपने तरह से काम कर रही है. कानून अपना काम कर रहा है और इसको लेकर मुख्यमंत्री जो बात आज का रहे हैं वह कहीं से भी हमें उचित नहीं लग रहा है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

लालू यादव को भ्रष्टाचारी कहा था नीतीश नेः आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू यादव के मामले को लेकर जो कहते फिर रहे हैं, उन्हें वह दिन याद करना चाहिए जब लालू यादव को वह भ्रष्टाचारी बताते थे. उनके राज को जंगल राज कहा करते थे और उसके खिलाफ ही लड़ाई लड़के वह मुख्यमंत्री बने थे. मुख्यमंत्री को पुरानी बातों को भी याद करना चाहिए जैसे वह लालू यादव को लेकर क्या-क्या किए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने बयान पर कायम है और बयान के अनुसार ही काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना स्टैंड बदल लिए तो आज उनको बीजेपी खराब लगने लगी है.


राजद में कार्यकर्ताओं का मान सम्मान नहीं हैः तेज प्रताप यादव ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस को लेकर जो बयान दिया उस पर नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में किस तरह का राज है वह बिहार की जनता देख रही है. किस तरह से लगातार हत्या हो रहा है. गुंडाराज आ गया है यह बात उन्हें सोचनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह का वीडियो हमने देखा है उसे स्पष्ट है कि राष्ट्रीय जनता दल के अंदर में कार्यकर्ता का कोई मान सम्मान नहीं है.

नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री.

पटनाः चारा घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने के लिए सीबीआई ने याचिका दायर की है. इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में कहा कि लालू यादव को केंद्र सरकार परेशान कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जमकर निशाना साधा है. कहा, नीतीश कुमार कुर्सी के लोभ में अपने बयान से पलट रहे हैं और भाजपा पर गलत आरोप लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Fodder Scam: लालू यादव को नीतीश कुमार ने कहा 'बेचारा..' केंद्र सरकार पर जानबूझकर तंग करने का लगाया आरोप

"आज लालू यादव के घोटाले के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. नीतीश कुमार को अपने बयान को भी याद करना चाहिए जो वह पहले कहा करते थे. उन्होंने कहा था कि जांच एजेंसी स्वतंत्र है और वह अपने तरह से काम कर रही है. कानून अपना काम कर रहा है और इसको लेकर मुख्यमंत्री जो बात आज का रहे हैं वह कहीं से भी हमें उचित नहीं लग रहा है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

लालू यादव को भ्रष्टाचारी कहा था नीतीश नेः आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू यादव के मामले को लेकर जो कहते फिर रहे हैं, उन्हें वह दिन याद करना चाहिए जब लालू यादव को वह भ्रष्टाचारी बताते थे. उनके राज को जंगल राज कहा करते थे और उसके खिलाफ ही लड़ाई लड़के वह मुख्यमंत्री बने थे. मुख्यमंत्री को पुरानी बातों को भी याद करना चाहिए जैसे वह लालू यादव को लेकर क्या-क्या किए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने बयान पर कायम है और बयान के अनुसार ही काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना स्टैंड बदल लिए तो आज उनको बीजेपी खराब लगने लगी है.


राजद में कार्यकर्ताओं का मान सम्मान नहीं हैः तेज प्रताप यादव ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस को लेकर जो बयान दिया उस पर नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में किस तरह का राज है वह बिहार की जनता देख रही है. किस तरह से लगातार हत्या हो रहा है. गुंडाराज आ गया है यह बात उन्हें सोचनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह का वीडियो हमने देखा है उसे स्पष्ट है कि राष्ट्रीय जनता दल के अंदर में कार्यकर्ता का कोई मान सम्मान नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.