पटना: लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के बयानबाजी लगातार जारी हैं. जिले के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कांग्रेस को झूठों के सरदार का जमावड़ा बताया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस ने लोगों के साथ छलावा किया है.
प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि झूठ बोलना और गलत वादा करना और फिर वादा को तोड़ना कांग्रेस की आदत है. किसानों की कर्ज माफी के नाम पर वहां वोट हासिल कर लिए. लेकिन किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए कर्ज माफी का मतलब है कि बड़े लोगों का कर्ज माफ करना. पार्टी सिर्फ कांग्रेस के माफिया लोगों के कर्ज माफ करती है.
आरजेडी और कांग्रेस पर पलटवार
मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर नित्यानंद राय ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री जी की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है. वहीं, कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदुस्तान की जीत पर भी अगर कांग्रेस और राजद को ऐतराज है, तो यह उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है. नित्यानंद राय ने कहा कि देश के अहित में काम करने वाली कांग्रेस और आरजेडी को देश और बिहार में जमानत जब्त हो जाएगी.
बुर्के की पाबंदी पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
वहीं, नित्यानंद राय ने बुर्के की पाबंदी वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम 21वीं सदी में जीते हैं. अगर कोई स्वेच्छा से कुछ करता है, तो उस पर किसी मजहब का प्रतिबंध नहीं होना चाहिए. बुर्का पहनना है या नहीं ये उनकी मर्जी पर निर्भर करता है.