ETV Bharat / state

नित्यानंद राय बोले- झूठों का जमावड़ा है कांग्रेस, किसानों के साथ किया छलावा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी के नाम पर लोगों से वोट मांगा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय
author img

By

Published : May 3, 2019, 2:41 PM IST

Updated : May 3, 2019, 3:21 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के बयानबाजी लगातार जारी हैं. जिले के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कांग्रेस को झूठों के सरदार का जमावड़ा बताया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस ने लोगों के साथ छलावा किया है.

प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि झूठ बोलना और गलत वादा करना और फिर वादा को तोड़ना कांग्रेस की आदत है. किसानों की कर्ज माफी के नाम पर वहां वोट हासिल कर लिए. लेकिन किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए कर्ज माफी का मतलब है कि बड़े लोगों का कर्ज माफ करना. पार्टी सिर्फ कांग्रेस के माफिया लोगों के कर्ज माफ करती है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय

आरजेडी और कांग्रेस पर पलटवार
मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर नित्यानंद राय ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री जी की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है. वहीं, कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदुस्तान की जीत पर भी अगर कांग्रेस और राजद को ऐतराज है, तो यह उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है. नित्यानंद राय ने कहा कि देश के अहित में काम करने वाली कांग्रेस और आरजेडी को देश और बिहार में जमानत जब्त हो जाएगी.

बुर्के की पाबंदी पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
वहीं, नित्यानंद राय ने बुर्के की पाबंदी वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम 21वीं सदी में जीते हैं. अगर कोई स्वेच्छा से कुछ करता है, तो उस पर किसी मजहब का प्रतिबंध नहीं होना चाहिए. बुर्का पहनना है या नहीं ये उनकी मर्जी पर निर्भर करता है.

पटना: लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के बयानबाजी लगातार जारी हैं. जिले के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कांग्रेस को झूठों के सरदार का जमावड़ा बताया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस ने लोगों के साथ छलावा किया है.

प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि झूठ बोलना और गलत वादा करना और फिर वादा को तोड़ना कांग्रेस की आदत है. किसानों की कर्ज माफी के नाम पर वहां वोट हासिल कर लिए. लेकिन किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए कर्ज माफी का मतलब है कि बड़े लोगों का कर्ज माफ करना. पार्टी सिर्फ कांग्रेस के माफिया लोगों के कर्ज माफ करती है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय

आरजेडी और कांग्रेस पर पलटवार
मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर नित्यानंद राय ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री जी की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है. वहीं, कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदुस्तान की जीत पर भी अगर कांग्रेस और राजद को ऐतराज है, तो यह उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है. नित्यानंद राय ने कहा कि देश के अहित में काम करने वाली कांग्रेस और आरजेडी को देश और बिहार में जमानत जब्त हो जाएगी.

बुर्के की पाबंदी पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
वहीं, नित्यानंद राय ने बुर्के की पाबंदी वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम 21वीं सदी में जीते हैं. अगर कोई स्वेच्छा से कुछ करता है, तो उस पर किसी मजहब का प्रतिबंध नहीं होना चाहिए. बुर्का पहनना है या नहीं ये उनकी मर्जी पर निर्भर करता है.

Intro:bjp प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश में किसानों के कर्ज माफी को लेकर छलावा करने पर कहा कि झूठों के सरदार का जमावड़ा है कांग्रेस. झूठ बोलना गलत वादा करना और वादा करके उसको तोड़ना कांग्रेस की आदत है. किसानों के कर्ज माफी के नाम पर वहां वोट तो ले लिए लेकिन किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई. नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस के लिए किसानों की कर्ज माफी का मतलब है कि बड़े लोगों का कर्ज माफ करना और वह भी वैसे लोग जो किसानों के माफिया लोग हैं उनकी कर्ज माफी हुई है.


Body:अजहर मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने पर कांग्रेस के लोगों द्वारा यह आरोप लगाए जाने की इसका श्रेय सरकार को नहीं जाना चाहिए इस पर नित्यानंद राय ने कहा कि तब यह लोग बताएं कि इसका श्रेय किसे जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी यह बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है और हिंदुस्तान की जीत पर भी अगर कांग्रेस और राजद वाले को ऐतराज है तो समझ ही कि उन लोगों की मानसिकता कहां पहुंच गई है. इतनी ओछी मानसिकता का परिचय कि देश के सम्मान और मान के खिलाफ भी बात कर रहे हैं यह बहुत ही ऑब्जेक्शनेबल है और बिल्कुल ही गलत है. नित्यानंद राय ने कहा कि देश के अहित में काम करने वाली कांग्रेस और आरजेडी को देश और बिहार में जमानत जप्त होगी.


Conclusion:केरल में कई संस्थानों द्वारा पुर का बैंक की जाने पर नित्यानंद राय ने कहा कि हम 21वीं सदी में हैं और कोई स्वेच्छा से अगर कुछ करता है तो उस पर किसी मजहब का प्रतिबंध नहीं होना चाहिए कि बुर्का पहनना ही चाहिए. कोई संस्था या कोई भी महिला अगर चाहती है कि वह बुर्का ना पहने तो धर्म का पाबंदी उस पर नहीं हो. स्वेच्छा से जो नहीं पहनना चाहते हैं वह नहीं पहने और जो पहनती हैं वह पहने.
Last Updated : May 3, 2019, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.