पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार है. लेकिन, राजद और जनता दल यूनाइटेड में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. महागठबंधन में कुर्सी को लेकर खींचतान जारी है. यह कहना है केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का. शनिवार को वे पटना के बापू सभागार में झलकारी बाई जयंती समारोह में बोल रहे थे. उनके इस बयान के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. पहले भी उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान जदयू में टूट की बात करते रहे हैं.
"लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा उलट फेर होने वाला है. जदयू कई टुकड़ों में बंटने वाला है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एक गुट का नेतृत्व कर रहे हैं तो दूसरे का नेतृत्व ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव कर रहे हैं. पर्दे के पीछे से राष्ट्रीय जनता दल दोनों नेताओं का इस्तेमाल कर रहा है. आने वाले दिनों में जदयू कई टुकड़ों में बंटने वाला है. टूट में राष्ट्रीय जनता दल की भूमिका अहम साबित होने वाली है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
राजद कोटे के मंत्रियों में नाराजगीः बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार में राष्ट्रीय जनता दल भी शामिल है लेकिन राजद कोटे के मंत्री सहज नहीं हैं. तबादलों को लेकर विवाद हुए थे. राजस्व विभाग में अंचल अधिकारी का ट्रांसफर लटका पड़ा है. फाइल मुख्यमंत्री के पास है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी नाराज चल रहे हैं. सरकार की कार्य प्रणाली से नाराज होकर सुधाकर सिंह पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. कांग्रेस को मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार है. कई मौके पर राजद के मंत्री नाराजगी जता चुके हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने भी टूट की बात कही थीः राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू से अलग होने के बाद कहा था कि नीतीश कुमार ने जिस दिन आरजेडी के हाथों बिहार को सौंपने का फैसला ले लिया उसी दिन जनता दल के डेथ सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर कर दिया. जेडीयू के सभी लोगों को मालूम है कि पार्टी डूबती हुई नाव की तरह है. डूबती नाव पर कौन चढ़ना चाहेगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि बड़े से बड़े नेता और कार्यकर्ता तक ने डिसीजन ले लिया है.
यह भी पढ़ेंः Upendra Kushwaha: 'जेडीयू के कई MP-MLA बीजेपी और RLJD के संपर्क में.. बस मुहूर्त का इंतजार'
यह भी पढ़ेंः Chirag Paswan in Rohtas : 'नीतीश के हाथ से निकल चुका है JDU, पार्टी का नामोनिशान हो जाएगा खत्म'
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'जदयू के सांसद-विधायक शुभ मुहूर्त का कर रहे इंतजार'- उपेंद्र कुशवाहा