पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 दिसंबर से एक बार फिर तीसरे चरण की यात्रा पर निकलेंगे. नीतीश कुमार इस बार दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर की यात्रा करेंगे. इसके साथ ही ग्राउंड लेवल पर जाकर योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे और जल जीवन हरियाली के तहत कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. वहीं चौथे चरण में मुख्यमंत्री रोहतास, भभुआ और कैमूर सहित 5 जिलों की यात्रा करेंगे.
यात्रा से पहले कैबिनेट की बैठक
यात्रा से पहले मुख्यमंत्री मंगलवार को कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं. 12 दिसंबर को नीतीश कुमार दरभंगा में सभा भी करेंगे. चौथे चरण में मुख्यमंत्री 15 दिसंबर को निकलेंगे और 5 जिलों की यात्रा करेंगे. यह जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय के तरफ से दी गई है.
ये भी पढ़ें: नागरिकता बिल पर JDU के समर्थन से गरमाई सियासत, प्रशांत किशोर के स्टैंड का RJD ने किया समर्थन
3 साल में 24000 करोड़ राशि होगी खर्च
चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का पूरा फोकस जल जीवन हरियाली अभियान पर है. बता दें कि बिहार सरकार 3 साल में इस योजना पर 24000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च करेगी. इसमें कुआं, तलाब और पोखर सहित अन्य जल संरचना को अतिक्रमण मुक्त तो कराना ही है. साथ ही नए कुआं और तलाब की खुदाई और निर्माण भी की जानी है. इसके साथ ही इन सब का बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार का कार्य भी किया जाएगा.