पटना: आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की दिल्ली एम्स में बाईपास सर्जरी हुई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने राष्ट्रपति के शीघ्र स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की. बता दें कि नीतीश कुमार और राष्ट्रपति के बीच संबंध काफी अच्छे हैं.
इसे भी पढ़ें: होली के मौके पर वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे CM नीतीश, जाना हालचाल
राष्ट्रपति की सर्जरी सफल
बता दें कि आज एम्स में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी पूरी हो गई है. राष्ट्रपति को सीने में दर्द होने पर आर्मी अस्पताल (आरएंडआर) में चेकअप कराया गया था. जहां डॉक्टरों उन्हें एम्स के लिए रेफर कर दिया था.
ये भी पढ़ें: बिहार में सत्ता और विपक्ष में क्यों बढ़ रहा टकराव, जानें मतभेद की वजह
कुछ दिनों पहले लगवाया था टीका
सूचना के अनुसार राष्ट्रपति को 27 मार्च की दोपहर को एम्स में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में कोरोना का टीका लगवाया था.