ETV Bharat / state

बोले नीतीश कुमार- क्राइम, करप्शन से नहीं किया समझौता, 2020 में जाएंगे 200 के पार

नीतीश ने राज्य परिषद के सदस्यों और पार्टी के नेताओं को साफ कहा कि हम अपने काम और सिद्धांत के बल पर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है? उसपर ध्यान नहीं देते हुए काम पर फोकस करना है.

नीतीश कुमार
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 5:14 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 7:18 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार जेडीयू की राज्य परिषद की बैठक में पहुंचे. यहां वो जेडीयू के नए प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ताजपोशी में शामिल हुए और उन्हें बधाई दी. इस दौरान नीतीश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने 2010 में क्या-क्या नहीं बोला. लेकिन,जेडीयू को 206 सीटें आईं और इस बार भी 200 के पार जाएंगे.

patna
जेडीयू के नए प्रदेश अध्यक्ष को बुके गिफ्ट करते सीएम नीतीश

पब्लिसिटी के लिए विपक्ष तैयार
सीएम नीतीश ने कहा कि जिन्हें राजनीति का ककहरा भी नहीं आता, वे पब्लिसिटी के लिए मेरे खिलाफ क्या-क्या बोलते हैं. सीएम ने कहा कि जेडीयू ने क्राइम, करप्शन और कम्युनिज्म से कभी समझौता नहीं किया. वहीं, बातों-बातों में नीतीश कुमार ने मीडिया पर भी निशाना साधा.

आरजेडी का नीतीश पर हमला
नीतीश कुमार के इस बयान के बाद से विपक्ष ने भी तंज कसना शुरू कर दिया. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार को अहंकार हो गया है. उन्हें सबसे बड़ा खतरा बीजेपी से ही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ लोग उन्हें अपना कप्तान मानने को तैयार नहीं है. बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध दोनों चरम पर है.

patna
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी

'NDA का गठन स्वार्थ नहीं'
आरजेडी के इस आरोपों पर बीजेपी ने नीतीश कुमार का बचाव किया है. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि एनडीए का गठन स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए किया गया है. जनता की सेवा के लिए एनडीए के लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. जब से लोकसभा में आरजेडी को करारी हार मिली है तब से विपक्ष हताश है.

पेश है खास रिपोर्ट

कार्यकर्ताओं को दिए अहम निर्देश
बता दें कि बिहार में 2020 में विधानसभा का चुनाव होना है और उससे पहले कई विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है. इसको लेकर नीतीश कुमार नेताओं को पूरी ताकत के साथ इस चुनाव में लग जाने के लिए संकेत भी दिए हैं. नीतीश ने राज्य परिषद के सदस्यों और पार्टी के नेताओं को साफ कहा कि हम अपने काम और सिद्धांत के बल पर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है? उसपर ध्यान नहीं देते हुए काम पर फोकस करना है.

पटना: सीएम नीतीश कुमार जेडीयू की राज्य परिषद की बैठक में पहुंचे. यहां वो जेडीयू के नए प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ताजपोशी में शामिल हुए और उन्हें बधाई दी. इस दौरान नीतीश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने 2010 में क्या-क्या नहीं बोला. लेकिन,जेडीयू को 206 सीटें आईं और इस बार भी 200 के पार जाएंगे.

patna
जेडीयू के नए प्रदेश अध्यक्ष को बुके गिफ्ट करते सीएम नीतीश

पब्लिसिटी के लिए विपक्ष तैयार
सीएम नीतीश ने कहा कि जिन्हें राजनीति का ककहरा भी नहीं आता, वे पब्लिसिटी के लिए मेरे खिलाफ क्या-क्या बोलते हैं. सीएम ने कहा कि जेडीयू ने क्राइम, करप्शन और कम्युनिज्म से कभी समझौता नहीं किया. वहीं, बातों-बातों में नीतीश कुमार ने मीडिया पर भी निशाना साधा.

आरजेडी का नीतीश पर हमला
नीतीश कुमार के इस बयान के बाद से विपक्ष ने भी तंज कसना शुरू कर दिया. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार को अहंकार हो गया है. उन्हें सबसे बड़ा खतरा बीजेपी से ही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ लोग उन्हें अपना कप्तान मानने को तैयार नहीं है. बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध दोनों चरम पर है.

patna
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी

'NDA का गठन स्वार्थ नहीं'
आरजेडी के इस आरोपों पर बीजेपी ने नीतीश कुमार का बचाव किया है. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि एनडीए का गठन स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए किया गया है. जनता की सेवा के लिए एनडीए के लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. जब से लोकसभा में आरजेडी को करारी हार मिली है तब से विपक्ष हताश है.

पेश है खास रिपोर्ट

कार्यकर्ताओं को दिए अहम निर्देश
बता दें कि बिहार में 2020 में विधानसभा का चुनाव होना है और उससे पहले कई विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है. इसको लेकर नीतीश कुमार नेताओं को पूरी ताकत के साथ इस चुनाव में लग जाने के लिए संकेत भी दिए हैं. नीतीश ने राज्य परिषद के सदस्यों और पार्टी के नेताओं को साफ कहा कि हम अपने काम और सिद्धांत के बल पर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है? उसपर ध्यान नहीं देते हुए काम पर फोकस करना है.

Intro:पटना-- राज्य परिषद की बैठक में वशिष्ठ नारायण सिंह की ताजपोशी हुई और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अपने विरोधियों से कहा कि 2010 में भी क्या-क्या नहीं बोला गया 206 सीटें आई और इस बार भी 200 से पार जाएंगे नीतीश ने कहा कि राजनीति का क ख ग घ भी नहीं आता है लेकिन पब्लिसिटी के लिए मेरे खिलाफ लोग क्या-क्या नहीं बोलते हैं। मुख्यमंत्री ने मीडिया पर भी निशाना साधा । नीतीश ने कहा कि हम क्राइम, करप्शन और कम्युलिज्म से किसी कीमत पर समझौता नहीं कर सकते हैं किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री के बयान पर आरजेडी नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार को अहंकार हो गया है लेकिन इन्हें खतरा बीजेपी से ही है।
पेश है रिपोर्ट--


Body:राज्य परिषद की बैठक में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान तो औपचारिकता थी नीतीश कुमार इस बैठक के बहाने पार्टी नेताओं को मैसेज देना चाहते थे और उन्होंने दिया भी नीतीश ने घोषणा की कि हर विधानसभा में सम्मेलन फरवरी तक करेंगे। पार्टी प्रवक्ताओं को बयानबाजी से बचने की भी सलाह दी और अपनी नीतियों के बारे में ही बोलने के लिए कहा मीडिया के लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमेशा लगे रहते हैं कि गठबंधन में कुछ खटपट तो नहीं चल रहा है । नीतीश ने कहा कि कुछ लोग
गलतफहमी के शिकार हैं लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद उनका क्या हाल होने वाला है उसकी कल्पना भी नहीं कर रहे होंगे । नीतीश ने कहा कि गठबंधन में किसी तरह घच पच नहीं है और जो भी घच पच करना चाहेगा वही बुरा हाल में जायेगा। नीतीश ने कहा कि 2010 में एनडीए को 206 सीट आया था उससे पहले कभी किसी को आया था क्या विधानसभा चुनाव में भी 200 से काफी अधिक सीटें आएंगी।
बाईट--नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री के बयान को आरजेडी ने कहा कि नीतीश कुमार का अहंकार बोल रहा है । राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार को खतरा तो बीजेपी से है बीजेपी का एक घर आ कैप्टन मारने तक तैयार नहीं है और बिहार में भ्रष्टाचार अपराध चरम पर है जनता बेहाल है।
बाईट-- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी नेता
हालांकि बीजेपी ने नीतीश कुमार के बयान को सही बताते हुये कहा कि एनडीए का गठन स्वार्थ के लिए नहीं जनता की सेवा के लिए हुआ है। जनता को nda सरकार पर विश्वास है।
बाईट--अजीत चौधरी, प्रवक्ता,बीजेपी



Conclusion:बिहार में 2020 में विधानसभा का चुनाव होना है और उससे पहले कई विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा । नीतीश कुमार पार्टी नेताओं को पूरी ताकत के साथ इन चुनाव में लग जाने का एक तरह से संकेत भी दिया नीतीश ने राज्य परिषद के सदस्यों और पार्टी के नेताओं को साफ कहा कि हम अपने काम और सिद्धांत के बल पर जनता के बीच जाएंगे कौन क्या बोलता है उसका ध्यान नहीं देना है लेकिन नीतीश के बयान पर बिहार में सियासत जरूर शुरू है।
अविनाश, पटना।
Last Updated : Sep 20, 2019, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.