पटना: बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बिल को लेकर सदन में 2 दिनों से जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. विधानसभा में तो ऐतिहासिक हंगामा हुआ और पुलिस बल को विधानसभा के अंदर तक बुलाना पड़ा. शुक्रवार को विधान परिषद में भी विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया. हालांकि यह बिल दोनों सदनों से पास हो गया है.
ये भी पढ़ेंः विपक्ष के व्यवहार पर बरसे CM नीतीश, कहा-विपक्ष के तोड़ी सारी मर्यादाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है. गृह विभाग को आदेश दिया गया है कि वह इस बिल के बारे में लोगों को पूरी जानकारी उपलब्ध कराए.
'पुलिस बिल को लेकर जिस तरह का दुष्प्रचार किया जा रहा है, वह कहीं से उचित नहीं है. विपक्ष ने पता नहीं कहां से इतनी गलत बातें विशेष सशस्त्र पुलिस बल के बारे में लोगों तक पहुंचाई हैं. हमने गृह विभाग को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाएं और विशेष सशस्त्र पुलिस बल को लेकर सारी चीजें स्पष्ट करें.' - नीतीश कुमार, सीएम
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान उपाध्यक्ष का चुनाव भी हो गया है और इसमें बहुमत से ज्यादा लोगों ने खड़े होकर समर्थन किया.