ETV Bharat / state

'बिहार में प्रदूषण कम करने के लिए अपनाए जा रहे हैं जरूरी उपाय', केजरीवाल के बयान पर नीतीश की प्रतिक्रिया - Nitish Kumar reaction to Kejriwal statement

बिहार में वायु प्रदूषण (Air Pollution in Bihar) को लेकर केजरीवाल के बयान पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया (Nitish Kumar reaction to Kejriwal statement) सामने आई है. सीएम ने कहा कि साल 2018 से ही हमने बिहार के लोगों को समझाया है कि पराली नहीं जलाना है. सरकार हर संभव उपाय अपना रही है.

अरविंद केजरीवाल के बयान पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया
अरविंद केजरीवाल के बयान पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 12:11 PM IST

पटना: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने बिहार की आबोहवा को लेकर सवाल उठाए तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार को लेकर सवाल उठाने से पहले सभी चीजों के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. हमलोग आज से नहीं साल 2018 से ही लोगों को पराली नहीं जलाने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पटना में लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर, AQI लेवल 250 के पार पहुंचा

"देखिए इन सब चीजों के बारे में पूरी जानकारी ले लीजिए. हम सब जगह लोगों को अलर्ट किए रहते हैं. 2018 से ही कितना लोगों को समझाए हैं कि पराली जलाईये मत. इस बार भी हमने कह दिया है. दिल्ली का जो होता है. वह बगल में जो होता है, उसी का तो असर होता है"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

बिहार की आबोहवा पर क्या बोले केजरीवाल: दरअसल, वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत ने एक साझा प्रेस वार्त्ता की थी. जिसमें केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण केवल दिल्ली और पंजाब की समस्या नहीं है. यह पूरे भारत की समस्या है. इस दौरान बिहार के कटिहार, मोतिहारी और बेतिया समेत अन्य जिले का नाम लिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिहार के इन जिलों में तो दिल्ली या फिर पंजाब में पराली जलाने से धुंआ नहीं जाता है. यह समस्या विकट है. पूरे उत्तर भारत में हवा की स्थिति खराब है.

केजरीवाल के बयान पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया: वहीं, केजरीवाल के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जितना भी डेवलपमेंट शहर हैं. वहां पर पॉल्यूशन होता है. दिल्ली में आंख लाल हो उठता है. दिल्ली में, पटना में एयर क्वालिटी एक जैसा रहता है.

ये भी पढ़ें- AQI Level In Bihar: कटिहार सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर, पटना तीसरे नंबर पर

पटना: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने बिहार की आबोहवा को लेकर सवाल उठाए तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार को लेकर सवाल उठाने से पहले सभी चीजों के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. हमलोग आज से नहीं साल 2018 से ही लोगों को पराली नहीं जलाने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पटना में लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर, AQI लेवल 250 के पार पहुंचा

"देखिए इन सब चीजों के बारे में पूरी जानकारी ले लीजिए. हम सब जगह लोगों को अलर्ट किए रहते हैं. 2018 से ही कितना लोगों को समझाए हैं कि पराली जलाईये मत. इस बार भी हमने कह दिया है. दिल्ली का जो होता है. वह बगल में जो होता है, उसी का तो असर होता है"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

बिहार की आबोहवा पर क्या बोले केजरीवाल: दरअसल, वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत ने एक साझा प्रेस वार्त्ता की थी. जिसमें केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण केवल दिल्ली और पंजाब की समस्या नहीं है. यह पूरे भारत की समस्या है. इस दौरान बिहार के कटिहार, मोतिहारी और बेतिया समेत अन्य जिले का नाम लिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिहार के इन जिलों में तो दिल्ली या फिर पंजाब में पराली जलाने से धुंआ नहीं जाता है. यह समस्या विकट है. पूरे उत्तर भारत में हवा की स्थिति खराब है.

केजरीवाल के बयान पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया: वहीं, केजरीवाल के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जितना भी डेवलपमेंट शहर हैं. वहां पर पॉल्यूशन होता है. दिल्ली में आंख लाल हो उठता है. दिल्ली में, पटना में एयर क्वालिटी एक जैसा रहता है.

ये भी पढ़ें- AQI Level In Bihar: कटिहार सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर, पटना तीसरे नंबर पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.