पटना: नीतीश कैबिनेट में आज नए 17 मंत्रियों को शामिल किया गया है. शपथ ग्रहण के बाद उन्हें विभाग भी अलॉट कर दिया गया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग मिला है. सीएम नीतीश कुमार ने सभी नए मंंत्रियों को बधाई दी है.
'आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. मैं सभी नए मंत्रियों को बधाई देता हूं. पूरी निष्ठा के साथ सब बिहार की सेवा करें और अपने दायित्व का निर्वहन करें. नीतीश कुमार, सीएम
सीएम नीतीश ने कहीं ये प्रमुख बातें:-
मंत्रिमंडल की बैठक में सभी शामिल होंगे.
पांच मंत्रियों के पद खाली रखने के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह तो रखा ही जाता है.
जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो एक-एक बात का ध्यान रखा जाता है.
सभी इलाके का प्रतिनिधित्व और सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखा जाता है.