पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मुफ्त वैक्सीन (Covid Vaccine) और दीपावली तक गरीबों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने स्वागत किया है. सीएम ने ट्वीट (@NitishKumar) कर इसे उपयोगी और सराहनीय फैसला बताया है.
यह भी पढ़ें- कोरोना टीका सभी लोगों को 21 जून से मुफ्त, टीकाकरण केंद्र की जिम्मेदारी : पीएम मोदी
सीएम ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री ने लगातार दो ट्वीट कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कोरोना से जंग जीतने में इसे महत्वपूर्ण फैसला बताया. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि
'पूर्व से केन्द्र सरकार द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण हेतु मुफ्त में टीका राज्यों को दिया जा रहा है. अब मा. प्रधानमंत्री द्वारा 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के सभी लोगों के टीकाकरण हेतु राज्य सरकारों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने एवं पिछले साल की तरह.'
-
पूर्व से केन्द्र सरकार द्वारा 45 वर्ष से उपर के लोगों के टीकाकरण हेतु मुफ्त टीका राज्यों को दिया जा रहा है। अब मा0 प्रधानमंत्री द्वारा 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से कम आयुवर्ग के सभी लोगों के टीकाकरण हेतु राज्य सरकारों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने एवं पिछले साल की तरह। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूर्व से केन्द्र सरकार द्वारा 45 वर्ष से उपर के लोगों के टीकाकरण हेतु मुफ्त टीका राज्यों को दिया जा रहा है। अब मा0 प्रधानमंत्री द्वारा 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से कम आयुवर्ग के सभी लोगों के टीकाकरण हेतु राज्य सरकारों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने एवं पिछले साल की तरह। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 7, 2021पूर्व से केन्द्र सरकार द्वारा 45 वर्ष से उपर के लोगों के टीकाकरण हेतु मुफ्त टीका राज्यों को दिया जा रहा है। अब मा0 प्रधानमंत्री द्वारा 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से कम आयुवर्ग के सभी लोगों के टीकाकरण हेतु राज्य सरकारों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने एवं पिछले साल की तरह। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 7, 2021
पीएम को सीएम ने दिया धन्यवाद
सीएम ने ट्वीट के जरिये पीएम के फैसले की सराहना की. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीवाली तक बढ़ाकर सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन देने का फैसला उपयोगी एवं सराहनीय है. इसके लिए मा. प्रधानमंत्री को धन्यवाद. यह कोरोना से जंग जीतने में मददगार होगा.
-
(2/2) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीवाली तक बढा़कर सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन देने का फैसला उपयोगी एवं सराहनीय है। इसके लिए मा0 प्रधानमंत्री को धन्यवाद। यह कोरोना से जंग जीतने में मददगार होगा।@narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">(2/2) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीवाली तक बढा़कर सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन देने का फैसला उपयोगी एवं सराहनीय है। इसके लिए मा0 प्रधानमंत्री को धन्यवाद। यह कोरोना से जंग जीतने में मददगार होगा।@narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 7, 2021(2/2) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीवाली तक बढा़कर सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन देने का फैसला उपयोगी एवं सराहनीय है। इसके लिए मा0 प्रधानमंत्री को धन्यवाद। यह कोरोना से जंग जीतने में मददगार होगा।@narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 7, 2021
'सभी को अब मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी जो स्वागत योग्य है. एनडीए सरकार की प्राथमिकता रही है कि कोरोना काल में कैसे लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जाए और आज प्रधानमंत्री ने मुफ्त वैक्सीन के साथ गरीबों को मुफ्त अनाज दीपावली तक देने का जो ऐलान किया है और अन्य जो घोषणाएं की हैं उसका असर होगा. बिहार में तो पहले से ही लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है.'- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता