ETV Bharat / state

अग्निशमन विभाग के आलाधिकारियों के साथ CM ने की बैठक, दिए कई निर्देश - Meeting on Fire Department

सीएम ने निर्देश दिया कि सार्वजनिक तालाब, पोखर और अन्य जल स्त्रोतों के माध्यम से पानी की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है. अग्निशमन का लिंक जल जीवन हरियाली अभियान के साथ होना चाहिए.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 8:14 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार अग्निशमन विभाग को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा की. इस बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही सीएम ने आग से बचाव और जल की आपूर्ति की व्यवस्था को जल जीवन हरियाली अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया.

अग्निशमन विभाग के बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली के प्रारूप का प्रस्तुतीकरण दिया. इस बैठक में अग्नि निवारण और सुरक्षा के उपाय, अग्नि अंकेक्षण, अग्नि अभियंत्रण कोषांग का गठन, पद सृजन, वेबसाइट पर अग्निशमन प्रतिवेदन प्रकाशित करने के प्रावधान सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर भी बातचीत हुई.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 'पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं pk अगर वे कुछ कहते हैं तो उसे सुनना चाहिए'

सीएम ने दिए कई निर्देश
सीएम ने निर्देश दिया कि सार्वजनिक तालाब, पोखर और अन्य जल स्त्रोतों के माध्यम से पानी की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है. अग्निशमन का लिंक जल जीवन हरियाली अभियान के साथ होना चाहिए. सीएम ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में ही ग्राउंड वाटर का प्रयोग करना सही होगा. आपदा प्रबंधन के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन भी जरूरी है. वहीं, इस बैठक में कई सरकार के आलाधिकारी मौजूद रहे.

पटना: सीएम नीतीश कुमार अग्निशमन विभाग को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा की. इस बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही सीएम ने आग से बचाव और जल की आपूर्ति की व्यवस्था को जल जीवन हरियाली अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया.

अग्निशमन विभाग के बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली के प्रारूप का प्रस्तुतीकरण दिया. इस बैठक में अग्नि निवारण और सुरक्षा के उपाय, अग्नि अंकेक्षण, अग्नि अभियंत्रण कोषांग का गठन, पद सृजन, वेबसाइट पर अग्निशमन प्रतिवेदन प्रकाशित करने के प्रावधान सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर भी बातचीत हुई.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 'पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं pk अगर वे कुछ कहते हैं तो उसे सुनना चाहिए'

सीएम ने दिए कई निर्देश
सीएम ने निर्देश दिया कि सार्वजनिक तालाब, पोखर और अन्य जल स्त्रोतों के माध्यम से पानी की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है. अग्निशमन का लिंक जल जीवन हरियाली अभियान के साथ होना चाहिए. सीएम ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में ही ग्राउंड वाटर का प्रयोग करना सही होगा. आपदा प्रबंधन के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन भी जरूरी है. वहीं, इस बैठक में कई सरकार के आलाधिकारी मौजूद रहे.

Intro:पटना-- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मैं आज अग्निशमन विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की । गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली 2020 के प्रारूप का प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में अग्नि निवारण एवं सुरक्षा के उपाय, अग्नि अंकेक्षण, अग्नि अभियंत्रण कोषांग का गठन, पद सृजन, वेबसाइट पर अग्निशमन प्रतिवेदन प्रकाशित करने के प्रावधान सहित कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने अग्नि से बचाव के लिए और जल की आपूर्ति की व्यवस्था के लिए इसे जल जीवन हरियाली अभियान से लिंक करने का निर्देश दिया।


Body:बैठक में सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों से संबंधित बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैयार एक वीडियो फिल्म भी प्रदर्शित की गई । अग्निशमन एवं होमगार्ड के महानिदेशक आरके मिश्रा ने अग्निशमन सेवा संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया।
मुख्यमंत्री ने निदेश दिया कि सार्वजनिक तालाब, पोखर और अन्य जल स्त्रोतों के माध्यम से पानी की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है। इसलिए अग्निशमन का लिंक जल जीवन हरियाली अभियान के साथ होना चाहिए। सीएम ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में ही ग्राउंड वाटर का प्रयोग करना सही होगा । आपदा प्रबंधन के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन भी जरूरी है इसे ध्यान में रखते हुए व्यावहारिक पहलू पर काम करना चाहिए।


Conclusion:बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और अन्य विभागों के प्रधान सचिव भी मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.