पटना: सीएम नीतीश कुमार अग्निशमन विभाग को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा की. इस बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही सीएम ने आग से बचाव और जल की आपूर्ति की व्यवस्था को जल जीवन हरियाली अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया.
अग्निशमन विभाग के बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली के प्रारूप का प्रस्तुतीकरण दिया. इस बैठक में अग्नि निवारण और सुरक्षा के उपाय, अग्नि अंकेक्षण, अग्नि अभियंत्रण कोषांग का गठन, पद सृजन, वेबसाइट पर अग्निशमन प्रतिवेदन प्रकाशित करने के प्रावधान सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर भी बातचीत हुई.
ये भी पढ़ें: 'पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं pk अगर वे कुछ कहते हैं तो उसे सुनना चाहिए'
सीएम ने दिए कई निर्देश
सीएम ने निर्देश दिया कि सार्वजनिक तालाब, पोखर और अन्य जल स्त्रोतों के माध्यम से पानी की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है. अग्निशमन का लिंक जल जीवन हरियाली अभियान के साथ होना चाहिए. सीएम ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में ही ग्राउंड वाटर का प्रयोग करना सही होगा. आपदा प्रबंधन के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन भी जरूरी है. वहीं, इस बैठक में कई सरकार के आलाधिकारी मौजूद रहे.