ETV Bharat / state

...तो क्या हुआ कोरोना है! वीडियो कॉफ्रेंसिंग से CM कर रहे दनादन उद्घाटन और शिलान्यास - bihar government policies

कोरोना काल में बिहार सरकार ने वर्चुअल तरीके से काम करने की नई पहल की शुरुआत की है. कई योजनाओं और शिलान्यास वीसी के माध्यम से किया गया. जदयू नेताओं के मुताबिक आगे भी इसी तरीके से काम किया जाएगा.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 4:15 PM IST

पटना: चुनावी साल में योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत किया जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी साल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अब योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं और आगे भी करेंगे. कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये तरीका अपनाया जा रहा है. इसको लेकर सभी विभागों को तैयारी शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है.

हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं का मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही उद्घाटन किया. उससे पहले जॉर्ज फर्नांडिस की प्रतिमा का भी मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया था. जानकारी के मुताबिक जदयू जल्द ही वर्चुअल रैली भी करने जा रही है. कुल मिलाकर देखा जाए तो उद्घाटन से लेकर रैली तक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बड़ा माध्यम बनता जा रहा है.

देखिए खास रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से शुरू हुआ सिलसिला
बिहार विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में संभावित है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्राओं का बिहार में रिकॉर्ड बना चुके हैं. चुनावी साल में बड़े पैमाने पर उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम होते हैं. जिसमें बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. लेकिन कोरोना महामारी के समय अब बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास जारी होगा. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीसी के माध्यम से ही मुजफ्फरपुर में 100 बेड के पीकू अस्पताल का उद्घाटन और झंझारपुर में भी मेडिकल कॉलेज भवन का शिलान्यास किया था.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगा उद्घाटन
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने बताया कि मुजफ्फरपुर में ही जॉर्ज फर्नांडिस की प्रतिमा का भी मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही उद्घाटन किया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस का मामला बढ़ता जा रहा है और दूर-दूर तक कुछ हालात ठीक नहीं दिख रहे हैं. इसको लेकर उद्घाटन और शिलान्यास समारोह सब ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि इसके लिए विभाग को तैयारी करने के लिए कह दिया गया है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल का कहना है कि कोरोना महामारी के समय कार्यक्रम नहीं हो सकते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के कारण ऐसे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एक बड़ा माध्यम है.

patna
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल

कोरोना ने बढ़ाई मुश्किलें
वहीं, जदयू नेता नीरज कुमार ने बताया कि आधुनिक तकनीक का उपयोग अब अधिक से अधिक होगा. चाहे वह उद्घाटन का कार्यक्रम हो या किसी तरह की बैठक हो. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से मुश्किलें काफी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि इसलिए वर्चुअल तरीके से आगे का काम किया जाएगा.

patna
जदयू नेता नीरज कुमार
वर्चुअल तरीके से हो रही बैठक बता दें कि मुख्यमंत्री पार्टी की बैठक भी बड़ी वर्चुअल माध्यम से कर रहे हैं. अभी हाल ही में 6 दिनों तक वर्चुअल सम्मेलन किया गया. जिसमें सभी 38 जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद किया है. अब जदयू की तरफ से नीतीश कुमार की बड़ी रैली भी होने वाली है. इसको लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा का कहना है कि तैयारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही तिथि भी घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पहले भी कई विभागों की योजना जो तैयार हो चुकी थी. अब धीरे-धीरे सबका शिलान्यास किया जाएगा.

मानसून बाद उद्घाटन शिलान्यास में आएगी गति
चुनावी साल में कई बड़ी योजनाएं इस साल पूरी होनी है. ऐसे तो मानसून से पहले जो योजनाएं पूरी हो जाएगी, उसका भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. लेकिन आचार संहिता लगने से पहले विभागों को योजनाओं को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है और आने वाले दिनों में यह तय है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही अधिकांश विभागों के बड़े और छोटे योजनाओं के मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन और शिलान्यास में गति आएगी.

पटना: चुनावी साल में योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत किया जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी साल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अब योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं और आगे भी करेंगे. कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये तरीका अपनाया जा रहा है. इसको लेकर सभी विभागों को तैयारी शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है.

हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं का मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही उद्घाटन किया. उससे पहले जॉर्ज फर्नांडिस की प्रतिमा का भी मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया था. जानकारी के मुताबिक जदयू जल्द ही वर्चुअल रैली भी करने जा रही है. कुल मिलाकर देखा जाए तो उद्घाटन से लेकर रैली तक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बड़ा माध्यम बनता जा रहा है.

देखिए खास रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से शुरू हुआ सिलसिला
बिहार विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में संभावित है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्राओं का बिहार में रिकॉर्ड बना चुके हैं. चुनावी साल में बड़े पैमाने पर उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम होते हैं. जिसमें बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. लेकिन कोरोना महामारी के समय अब बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास जारी होगा. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीसी के माध्यम से ही मुजफ्फरपुर में 100 बेड के पीकू अस्पताल का उद्घाटन और झंझारपुर में भी मेडिकल कॉलेज भवन का शिलान्यास किया था.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगा उद्घाटन
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने बताया कि मुजफ्फरपुर में ही जॉर्ज फर्नांडिस की प्रतिमा का भी मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही उद्घाटन किया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस का मामला बढ़ता जा रहा है और दूर-दूर तक कुछ हालात ठीक नहीं दिख रहे हैं. इसको लेकर उद्घाटन और शिलान्यास समारोह सब ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि इसके लिए विभाग को तैयारी करने के लिए कह दिया गया है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल का कहना है कि कोरोना महामारी के समय कार्यक्रम नहीं हो सकते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के कारण ऐसे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एक बड़ा माध्यम है.

patna
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल

कोरोना ने बढ़ाई मुश्किलें
वहीं, जदयू नेता नीरज कुमार ने बताया कि आधुनिक तकनीक का उपयोग अब अधिक से अधिक होगा. चाहे वह उद्घाटन का कार्यक्रम हो या किसी तरह की बैठक हो. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से मुश्किलें काफी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि इसलिए वर्चुअल तरीके से आगे का काम किया जाएगा.

patna
जदयू नेता नीरज कुमार
वर्चुअल तरीके से हो रही बैठक बता दें कि मुख्यमंत्री पार्टी की बैठक भी बड़ी वर्चुअल माध्यम से कर रहे हैं. अभी हाल ही में 6 दिनों तक वर्चुअल सम्मेलन किया गया. जिसमें सभी 38 जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद किया है. अब जदयू की तरफ से नीतीश कुमार की बड़ी रैली भी होने वाली है. इसको लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा का कहना है कि तैयारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही तिथि भी घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पहले भी कई विभागों की योजना जो तैयार हो चुकी थी. अब धीरे-धीरे सबका शिलान्यास किया जाएगा.

मानसून बाद उद्घाटन शिलान्यास में आएगी गति
चुनावी साल में कई बड़ी योजनाएं इस साल पूरी होनी है. ऐसे तो मानसून से पहले जो योजनाएं पूरी हो जाएगी, उसका भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. लेकिन आचार संहिता लगने से पहले विभागों को योजनाओं को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है और आने वाले दिनों में यह तय है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही अधिकांश विभागों के बड़े और छोटे योजनाओं के मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन और शिलान्यास में गति आएगी.

Last Updated : Jun 15, 2020, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.