ETV Bharat / state

कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिलने के बाद CM हाउस से नहीं निकले नीतीश कुमार - मुख्यमंत्री पिछले 2 सप्ताह से सीएम हाउस से बाहर नहीं निकले

कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके बाद लोग काफी डरे हुए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री पिछले 2 सप्ताह से सीएम हाउस से बाहर नहीं निकले हैं.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 2:13 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 2:53 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के अब तक 15 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. वहीं, काफी बड़ी संख्या में लोग सर्विलांस पर हैं. राजधानी पटना में भी 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज पिछले दिनों मिला था. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पूरी तरह सतर्कता बरत रहे हैं.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 2 सप्ताह से मुख्यमंत्री आवास से बाहर नहीं निकले हैं. आम दिनों में तो सीएम हाउस में मंत्रियों और आलाअधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. लगातार बैठकें होती हैं. लेकिन, इन दिनों नीतीश कुमार सीएम हाउस से ही पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट.

2 सप्ताह से नहीं हुई कैबिनेट की बैठक

बीते 16 मार्च को बिहार विधानसभा का बजट सत्र कोरोना वायरस के खतरे को लेकर बीच में ही स्थगित कर दी गई थी. उस दिन मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से विधानसभा परिसर में बातचीत भी की थी और कोरोना वायरस को लेकर सरकार क्या कुछ कर रही है इसकी जानकारी भी दी. लेकिन, उसके बाद से मुख्यमंत्री सीएम हाउस से बाहर नहीं निकल रहे हैं. यहां तक कि पिछले 2 सप्ताह से कैबिनेट की बैठक भी मुख्यमंत्री ने नहीं की है.

patna
CM हाउस के बाहर पसरा सन्नाटा

पटना में क्या हैं हालात?

वहीं, बीते 22 मार्च को कोरोना वायरस से बिहार के मुंगेर में 1 मरीज की मौत हो गई. राजधानी पटना के खेमनीचक स्थित अस्पताल से एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद पटना में विशेष सतर्कता ही बरती जा रही है. पटना के 2,00,000 लोगों पर फिलहाल बड़ा खतरा है. इसके मद्देनजर प्रशासन की तरफ से कई कदम उठाए भी गए हैं. लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री प्रतिदिन बैठक कर मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों से रिपोर्ट भी ले रहे हैं. नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी मंत्रियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. लेकिन, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

सीएम हाउस से ही लगातार कर रहे मॉनिटरिंग

बता दें कि बीते 2 सप्ताह में मुख्यमंत्री ने कई बड़े फैसले लिए हैं. लॉक डाउन का फैसला 22 मार्च को मुख्यमंत्री ने लिया था. फिर उसके बाद 1 सौ करोड़ रुपये गरीब मजदूरों के लिए जारी किया गया. कोरोना उन्मूलन कोष बनाने का भी फैसला लिया गया है. बाहर से आ रहे बिहारी प्रवासियों के लिए बॉर्डर पर कैंप लगाने सहित कई निर्देश भी दिए हैं. सीएम हाउस से ही फिलहाल मुख्यमंत्री पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और कोरोना वायरस के कारण बाहर निकलने से बच रहे हैं.

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के अब तक 15 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. वहीं, काफी बड़ी संख्या में लोग सर्विलांस पर हैं. राजधानी पटना में भी 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज पिछले दिनों मिला था. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पूरी तरह सतर्कता बरत रहे हैं.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 2 सप्ताह से मुख्यमंत्री आवास से बाहर नहीं निकले हैं. आम दिनों में तो सीएम हाउस में मंत्रियों और आलाअधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. लगातार बैठकें होती हैं. लेकिन, इन दिनों नीतीश कुमार सीएम हाउस से ही पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट.

2 सप्ताह से नहीं हुई कैबिनेट की बैठक

बीते 16 मार्च को बिहार विधानसभा का बजट सत्र कोरोना वायरस के खतरे को लेकर बीच में ही स्थगित कर दी गई थी. उस दिन मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से विधानसभा परिसर में बातचीत भी की थी और कोरोना वायरस को लेकर सरकार क्या कुछ कर रही है इसकी जानकारी भी दी. लेकिन, उसके बाद से मुख्यमंत्री सीएम हाउस से बाहर नहीं निकल रहे हैं. यहां तक कि पिछले 2 सप्ताह से कैबिनेट की बैठक भी मुख्यमंत्री ने नहीं की है.

patna
CM हाउस के बाहर पसरा सन्नाटा

पटना में क्या हैं हालात?

वहीं, बीते 22 मार्च को कोरोना वायरस से बिहार के मुंगेर में 1 मरीज की मौत हो गई. राजधानी पटना के खेमनीचक स्थित अस्पताल से एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद पटना में विशेष सतर्कता ही बरती जा रही है. पटना के 2,00,000 लोगों पर फिलहाल बड़ा खतरा है. इसके मद्देनजर प्रशासन की तरफ से कई कदम उठाए भी गए हैं. लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री प्रतिदिन बैठक कर मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों से रिपोर्ट भी ले रहे हैं. नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी मंत्रियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. लेकिन, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

सीएम हाउस से ही लगातार कर रहे मॉनिटरिंग

बता दें कि बीते 2 सप्ताह में मुख्यमंत्री ने कई बड़े फैसले लिए हैं. लॉक डाउन का फैसला 22 मार्च को मुख्यमंत्री ने लिया था. फिर उसके बाद 1 सौ करोड़ रुपये गरीब मजदूरों के लिए जारी किया गया. कोरोना उन्मूलन कोष बनाने का भी फैसला लिया गया है. बाहर से आ रहे बिहारी प्रवासियों के लिए बॉर्डर पर कैंप लगाने सहित कई निर्देश भी दिए हैं. सीएम हाउस से ही फिलहाल मुख्यमंत्री पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और कोरोना वायरस के कारण बाहर निकलने से बच रहे हैं.

Last Updated : Mar 30, 2020, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.