भागलपुरः जिले के सुल्तानगंज विधानसभा अन्तर्गत कहररिया पंचायत के उच्च विद्यालय मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने एनडीए के उम्मीदवार प्रो. डॉ .ललित नारायण मंडल के पक्ष में वोट मांगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सरकार के जरिए 15 सालों में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया. साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना हर खेत को पानी बिजली, महिला समूह और लड़कियों की शिक्षा के प्रति अपनी सरकार के सात निश्चय योजना का जिक्र किया.
कई नेताओं ने किया सभा को संबोधित
इस मौके पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशौक चौधरी, पूर्व सासंद कहकंशा प्रविण, निर्वतमान विधायक सुबोध राय, जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, प्रखंण्ड अध्यक्ष अमित कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार ने भी सभा को सम्बोधित किया. जनसभा में महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई. मुख्यमंत्री के पहुंचते ही समाजिक दूरी का अनुपालन न करते हुए भीड़ एक जगह जमा हो गई. भीड़ में भारी संख्या में महिलाएं नीतीश कुमार को सुनने आई थीं.
महिलाओं में दिखा उत्साह
सभा में पहुंची महिलाओं ने कड़ी धूप रहने के बावजूद भी भीड़ में खड़े होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण को सुना. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों का धन्यवाद किया. साथ ही एनडीए प्रत्याशी प्रो. डॉ.ललित नरायण मंडल को माला पहनाकर लोगों से वोट देने की अपील की.