ETV Bharat / state

दूसरे प्रदेशों में फंसे बिहारियों को जल्द से जल्द वापस बुलाए नीतीश सरकार- शक्ति सिंह गोहिल - Nitish government

बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहारी मजदूरों और छात्रों को दूसरे प्रदेशों में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. इस वजह से उनको जल्द से जल्द बिहार वापस बुलाया जाए.

शक्ति सिंह गोहिल
शक्ति सिंह गोहिल
author img

By

Published : May 3, 2020, 2:29 PM IST

Updated : May 3, 2020, 2:55 PM IST

नई दिल्ली/ पटना: लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न प्रदेशों में छात्र, मजदूर और पर्यटक फंसे हुए हैं. उन सभी को अपने राज्य पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार स्पेशल ट्रेन चला रही है. दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों को वापस लाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. दो स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर बिहार पहुंच भी चुकी है. इस मामले पर बिहार में जमकर सियासत भी हो रही है. बिहारियों को वापस लाने को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहारी मजदूरों और छात्रों को दूसरे प्रदेशों में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. भारत सरकार ने साफ कर दिया है छात्र और मजदूरों के लिए हर राज्य अपनी व्यवस्था करके उन्हें अपने राज्य में वापस ला सकते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि वे प्रवासियों को सकुशल वापस लाएं.

'प्रवासियों को नहीं हो कोई परेशानी'
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कोरोना मामले बढ़ने के कारण लॉकडाउन को लगातार बढ़ाया जा रहा है. ऐसी स्थिति में झारखंड सहित अन्य राज्य सरकारों ने अपने राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलवाई. पूरी सुविधा के साथ सरकारी खर्च से मजदूरों और छात्रों को वापस लाया जा रहा है. इसलिए नीतीश कुमार और सुशील मोदी भी गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, महाराष्ट्र के मुंबई जैसे शहरों में रह रहे बिहार के लोगों को वापस लाने के प्रबंध करे. मजदूरों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिहारियों के साथ भेदभाव क्यों?'
कांग्रेस नेता ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश के अन्य प्रदेशों में फंसे बिहारियों को जल्द से जल्द ट्रेन के माध्यम से वापस बुलाया जाए. उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार से मेरी बात हुई है. गुजरात सरकार ने कहा कि बिहार सरकार ने कहा है कि सूरत-अहमदाबाद से बिहारियों को बिहार मत भेजिये. जब हमलोग कहेंगे तब उनको वापस भेजिएगा. इस वजह से मैं सीएम नीतीश से कहना चाहता हूं कि गुजरात में फंसे बिहारियों के साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे बिहार सरकार से मांग करते है कि बिहार जो भी लोग वापस लौट कर आ रहे हैं. उनसभी लोगों का अच्छे तरीके से हेल्थ चेकअप किया जाए. ताकि बिहार में बाहर से आने वाले लोगों के कारण कहीं अन्य स्थान पर कोरोना संक्रमण नहीं फैल सके. बता दें शक्ति सिंह गोहिल गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता हैं. वे गुजरात में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं.

नई दिल्ली/ पटना: लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न प्रदेशों में छात्र, मजदूर और पर्यटक फंसे हुए हैं. उन सभी को अपने राज्य पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार स्पेशल ट्रेन चला रही है. दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों को वापस लाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. दो स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर बिहार पहुंच भी चुकी है. इस मामले पर बिहार में जमकर सियासत भी हो रही है. बिहारियों को वापस लाने को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहारी मजदूरों और छात्रों को दूसरे प्रदेशों में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. भारत सरकार ने साफ कर दिया है छात्र और मजदूरों के लिए हर राज्य अपनी व्यवस्था करके उन्हें अपने राज्य में वापस ला सकते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि वे प्रवासियों को सकुशल वापस लाएं.

'प्रवासियों को नहीं हो कोई परेशानी'
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कोरोना मामले बढ़ने के कारण लॉकडाउन को लगातार बढ़ाया जा रहा है. ऐसी स्थिति में झारखंड सहित अन्य राज्य सरकारों ने अपने राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलवाई. पूरी सुविधा के साथ सरकारी खर्च से मजदूरों और छात्रों को वापस लाया जा रहा है. इसलिए नीतीश कुमार और सुशील मोदी भी गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, महाराष्ट्र के मुंबई जैसे शहरों में रह रहे बिहार के लोगों को वापस लाने के प्रबंध करे. मजदूरों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिहारियों के साथ भेदभाव क्यों?'
कांग्रेस नेता ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश के अन्य प्रदेशों में फंसे बिहारियों को जल्द से जल्द ट्रेन के माध्यम से वापस बुलाया जाए. उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार से मेरी बात हुई है. गुजरात सरकार ने कहा कि बिहार सरकार ने कहा है कि सूरत-अहमदाबाद से बिहारियों को बिहार मत भेजिये. जब हमलोग कहेंगे तब उनको वापस भेजिएगा. इस वजह से मैं सीएम नीतीश से कहना चाहता हूं कि गुजरात में फंसे बिहारियों के साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे बिहार सरकार से मांग करते है कि बिहार जो भी लोग वापस लौट कर आ रहे हैं. उनसभी लोगों का अच्छे तरीके से हेल्थ चेकअप किया जाए. ताकि बिहार में बाहर से आने वाले लोगों के कारण कहीं अन्य स्थान पर कोरोना संक्रमण नहीं फैल सके. बता दें शक्ति सिंह गोहिल गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता हैं. वे गुजरात में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं.

Last Updated : May 3, 2020, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.