पटना: लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कई वर्षों बाद 20 सूत्री कार्यक्रम समिति का गठन किया है. 20 सूत्री समिति में मुंगेर को छोड़कर राज्य के सभी 37 जिलों को शामिल किया गया है जिसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. इस समिति में जिले के प्रभारी मंत्री को अध्यक्ष के पद पर बिठाया गया है.
ये भी पढ़ें: CM Nitish Kumar: 'मेरा बतवा मानिएगा ना ?' राष्ट्रपति के सामने ही CM नीतीश और राज्यपाल के बीच टकराव
किसको मिली कहां की जिम्मेदारी: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पटना जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में 20 सूत्री कमेटी का अध्यक्ष वित्त मंत्री और नीतीश कुमार के नजदीकी मंत्री विजय कुमार चौधरी को बनाया गया है, नवादा जिला के 20 सूत्री के अध्यक्ष के रूप में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मधुबनी जिला के अध्यक्ष की जिम्मेदारी खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह और उपाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह के साथ सत्येंद्र कामत को दी गई है.
इन मंत्रियों को भी मिला पदभार: भागलपुर जिला के अध्यक्ष की जिम्मेदारी पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत को दी गई है. वहीं बक्सर जिला के अध्यक्ष की जिम्मेदारी पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री आफाक अहमद को, जहानाबाद के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एससी एसटी मंत्री रत्नेश सदा, कैमूर के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम, सुपौल में जल संसाधन मंत्री संजय झा, वैशाली में विजेंद्र प्रसाद यादव, सीतामढ़ी में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को दी गई है.
पटना जिला स्तरीय समिति का गठन: पश्चिम चंपारण के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पीएचईडी मंत्री ललित यादव को मिली है. वहीं परिवहन मंत्री शीला कुमारी को लखीसराय, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को किशनगंज का अध्यक्ष बनाया गया है. पटना में तेजस्वी यादव को अध्यक्ष बनाने के साथ पटना जिला स्तरीय कार्यक्रम समिति का गठन किया गया, जिसमें अशोक कुमार को समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि 23 अन्य सदस्य मनोनीत किए गए हैं.