ETV Bharat / state

नई पर्यटन नीति 2023 को कैबिनेट से मंजूरी, बिहार में 10 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य, युवाओं को मिलेगा रोजगार - Nitish Cabinet approves new tourism policy

बिहार सरकार ने नई पर्यटन नीति को लागू करने का फैसला लिया है. राज्य में पर्यटन की संभावना को देखते हुए सरकार ने एक्शन प्लान तैयार किया है. पर्यटन के क्षेत्र में कई स्तरों पर आधारभूत संरचना में बढ़ोतरी की जाएगी. सरकार की ओर से नई नीति से रोजगार में बढ़ोतरी का भी दावा किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 11:00 PM IST

नई पर्यटन नीति को कैबिनेट से मंजूरी

पटना: बिहार सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति 2023 को कैबिनेट से मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार पर्यटन नीति 2023 का अनुमोदन सरकार द्वारा किया गया है.

बिहार पर्यटन नीति 2023 को मंजूरी : कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि कैबिनेट ने पर्यटन नीति 2023 को मंजूरी दे दी है. पर्यटन नीति के तहत होटल निर्माण इको टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाना है. इसके अलावा सरकार ने सब्सिडी का भी प्रावधान किया है. पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने निदेशालय सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पर्यटन प्रक्षेत्र का विकास आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों को भी प्रभावित करता है.

''विश्व के कई देशों श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड इत्यादि तथा देश के कई राज्यों यथा जम्मू कश्मीर, गोवा, सिक्किम, राजस्थान इत्यादि की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पर्यटन प्रक्षेत्र है. हमारी नई नीति से पर्यटन स्थलों के आसपास रोजगार का सृजन होगा और आधारभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. पर्यटन विभाग का अनुमान है कि नई नीति 10,000 करोड़ रुपये का निवेश लाएगी.''- एस सिद्धार्ध,अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट

रोजगार और व्यापार की संभावनाओं पर फोकस : प्रस्तावित बिहार पर्यटन नीति 2023 के उद्देश्य में विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना का निर्माण करना, पर्यटकीय उत्पादों एवं अवसंरचनाओं का निर्माण, कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभाशाली कार्यबल का विकास, पर्यटक सुरक्षा एवं उत्कृष्ट सुविधा हेतु उच्चतम मानक पर जोर देना है. वहीं, पर्यटन केन्द्रित सर्वोत्तम श्रेणी की प्रौद्योगिकी को लागू करना है. इस नीति के फलस्वरूप पर्यटन प्रक्षेत्र में आशातीत वृद्धि होगी, जिससे राज्य में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, साथ ही रोजगार एवं व्यापार की संभावनाएं भी सृजित होंगी.

प्रोत्साहन के लिए मिलेगी सब्सिडी : इस पर्यटन नीति के अन्तर्गत पर्यटन प्रक्षेत्र से जुड़े लाभुकों एवं निवेशकों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा. जिसमें10 करोड़ तक के निवेश में 30% सब्सिडी, अधिकतम सीमा-03 करोड़ तक रखी गई है. जबकि 50 करोड़ तक के निवेश में 25% सब्सिडी, अधिकतम सीमा 10 करोड़ है. वहीं, 50 करोड़ से ऊपर के निवेश में 25% सब्सिडी, अधिकतम सीमा 25 करोड़ फिक्स की गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री नंद किशोर, पर्यटन निदेशक श्री विनय कुमार राय उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-


नई पर्यटन नीति को कैबिनेट से मंजूरी

पटना: बिहार सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति 2023 को कैबिनेट से मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार पर्यटन नीति 2023 का अनुमोदन सरकार द्वारा किया गया है.

बिहार पर्यटन नीति 2023 को मंजूरी : कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि कैबिनेट ने पर्यटन नीति 2023 को मंजूरी दे दी है. पर्यटन नीति के तहत होटल निर्माण इको टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाना है. इसके अलावा सरकार ने सब्सिडी का भी प्रावधान किया है. पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने निदेशालय सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पर्यटन प्रक्षेत्र का विकास आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों को भी प्रभावित करता है.

''विश्व के कई देशों श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड इत्यादि तथा देश के कई राज्यों यथा जम्मू कश्मीर, गोवा, सिक्किम, राजस्थान इत्यादि की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पर्यटन प्रक्षेत्र है. हमारी नई नीति से पर्यटन स्थलों के आसपास रोजगार का सृजन होगा और आधारभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. पर्यटन विभाग का अनुमान है कि नई नीति 10,000 करोड़ रुपये का निवेश लाएगी.''- एस सिद्धार्ध,अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट

रोजगार और व्यापार की संभावनाओं पर फोकस : प्रस्तावित बिहार पर्यटन नीति 2023 के उद्देश्य में विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना का निर्माण करना, पर्यटकीय उत्पादों एवं अवसंरचनाओं का निर्माण, कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभाशाली कार्यबल का विकास, पर्यटक सुरक्षा एवं उत्कृष्ट सुविधा हेतु उच्चतम मानक पर जोर देना है. वहीं, पर्यटन केन्द्रित सर्वोत्तम श्रेणी की प्रौद्योगिकी को लागू करना है. इस नीति के फलस्वरूप पर्यटन प्रक्षेत्र में आशातीत वृद्धि होगी, जिससे राज्य में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, साथ ही रोजगार एवं व्यापार की संभावनाएं भी सृजित होंगी.

प्रोत्साहन के लिए मिलेगी सब्सिडी : इस पर्यटन नीति के अन्तर्गत पर्यटन प्रक्षेत्र से जुड़े लाभुकों एवं निवेशकों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा. जिसमें10 करोड़ तक के निवेश में 30% सब्सिडी, अधिकतम सीमा-03 करोड़ तक रखी गई है. जबकि 50 करोड़ तक के निवेश में 25% सब्सिडी, अधिकतम सीमा 10 करोड़ है. वहीं, 50 करोड़ से ऊपर के निवेश में 25% सब्सिडी, अधिकतम सीमा 25 करोड़ फिक्स की गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री नंद किशोर, पर्यटन निदेशक श्री विनय कुमार राय उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.