ETV Bharat / state

तेजस्वी ने नीतीश को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर दी बधाई, बीजेपी के आरोपों को बताया काल्पनिक

दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में शुक्रवार 29 दिसंबर को जनता दल यूनाइडेट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में ललन सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने की पेशकश की. जिसे स्वीकार करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान नीतीश कुमार को सौंप दी गयी. इस पर बिहार का सियासी बयानबाजी शुरू है. तेजस्वी यादव ने भाजपा के आरोपों को गलत बताते हुए नीतीश कुमार को बधाई दी है. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी
तेजस्वी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 5:53 PM IST

तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री.

पटना: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और इस बार फिर से अध्यक्ष बने हैं. इसको लेकर हम उन्हें शुभकामना देते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है और हम लोग मिलजुल कर काम कर रहे हैं. आगे भी करते रहेंगे. शुक्रवार को तेजस्वी यादव पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे थे. पासपोर्ट के रिन्यूअल करने संबंधी कागजात जमा किये.

"निश्चित तौर पर पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने किया है. अब वह राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. यह काम और आगे बढ़ेगा. वह (भाजपा) जो बातें करती हैं वह पूरी तरह से काल्पनिक है. कुछ दिन वह रुकते हैं फिर 3 महीने के बाद इसी तरह की काल्पनिक बात करते हैं. तो उनकी बातों का जवाब नहीं दिया जा सकता."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

भाजपा की बातों का जवाब नहीं देनाः तेजस्वी यादव से जब यह सवाल किया गया कि भाजपा के लोग कहते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल से नजदीकी होने के कारण ही ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाया गया है तो उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग क्या कहते हैं क्या नहीं. उनकी हर बात का जवाब नहीं दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है. बिहार सरकार ठीक ढंग से काम कर रही है. हम लोग लगातार युवाओं को रोजगार दे रहे हैं. नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया गया. कौन क्या कह रहा है क्या नहीं कह रहा है, इस बातों से कोई मतलब नहीं है.

तेजस्वी ने भाजपा पर निशाना साधा : तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश में विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. उनके खिलाफ माहौल बन रहा है. एक कारण है कि भाजपा के लोग बौखलाहट में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. उनकी बात को हम काल्पनिक बात मानते हैं. उससे कुछ होने वाला नहीं है. विदेश जाने वाले कार्यक्रम को रद्द करने के बारे में बताया कि यह कार्यक्रम बिहार सरकार के द्वारा आयोजित किया जाना है. अभी हम आए थे पासपोर्ट कार्यालय पासपोर्ट को रिनुअल करने के लिए. जब जाएंगे तो फिर आप लोगों को पता चल जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः ललन सिंह के इस्तीफे पर ये क्या बोल गए सम्राट चौधरी? आखिर नीतीश पर इतने नरम क्यों

इसे भी पढ़ेंः 'ललन सिंह को नहीं हटाती जेडीयू तो कुछ दिन में ही समाप्त हो जाती', उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा बयान

इसे भी पढ़ेंः क्या नीतीश कुमार एक बार फिर से मारेंगे पलटी! विश्लेषकों से जानिये, किस गठबंधन में होगा ज्यादा फायदा

तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री.

पटना: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और इस बार फिर से अध्यक्ष बने हैं. इसको लेकर हम उन्हें शुभकामना देते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है और हम लोग मिलजुल कर काम कर रहे हैं. आगे भी करते रहेंगे. शुक्रवार को तेजस्वी यादव पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे थे. पासपोर्ट के रिन्यूअल करने संबंधी कागजात जमा किये.

"निश्चित तौर पर पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने किया है. अब वह राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. यह काम और आगे बढ़ेगा. वह (भाजपा) जो बातें करती हैं वह पूरी तरह से काल्पनिक है. कुछ दिन वह रुकते हैं फिर 3 महीने के बाद इसी तरह की काल्पनिक बात करते हैं. तो उनकी बातों का जवाब नहीं दिया जा सकता."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

भाजपा की बातों का जवाब नहीं देनाः तेजस्वी यादव से जब यह सवाल किया गया कि भाजपा के लोग कहते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल से नजदीकी होने के कारण ही ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाया गया है तो उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग क्या कहते हैं क्या नहीं. उनकी हर बात का जवाब नहीं दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है. बिहार सरकार ठीक ढंग से काम कर रही है. हम लोग लगातार युवाओं को रोजगार दे रहे हैं. नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया गया. कौन क्या कह रहा है क्या नहीं कह रहा है, इस बातों से कोई मतलब नहीं है.

तेजस्वी ने भाजपा पर निशाना साधा : तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश में विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. उनके खिलाफ माहौल बन रहा है. एक कारण है कि भाजपा के लोग बौखलाहट में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. उनकी बात को हम काल्पनिक बात मानते हैं. उससे कुछ होने वाला नहीं है. विदेश जाने वाले कार्यक्रम को रद्द करने के बारे में बताया कि यह कार्यक्रम बिहार सरकार के द्वारा आयोजित किया जाना है. अभी हम आए थे पासपोर्ट कार्यालय पासपोर्ट को रिनुअल करने के लिए. जब जाएंगे तो फिर आप लोगों को पता चल जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः ललन सिंह के इस्तीफे पर ये क्या बोल गए सम्राट चौधरी? आखिर नीतीश पर इतने नरम क्यों

इसे भी पढ़ेंः 'ललन सिंह को नहीं हटाती जेडीयू तो कुछ दिन में ही समाप्त हो जाती', उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा बयान

इसे भी पढ़ेंः क्या नीतीश कुमार एक बार फिर से मारेंगे पलटी! विश्लेषकों से जानिये, किस गठबंधन में होगा ज्यादा फायदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.