पटना: आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (Birth anniversary of Atal Bihari Vajpayee) है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अटल पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इस मामले में बीजेपी नेता नितिन नवीन ने इस काम के लिए नीतीश का आभार प्रकट करते हुए उन्हें आड़े हाथ लिया. नितिन नवीन ने कहा कि जिन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी दिलाई, उन्हें सीएम बनाने में योगदान दिया आज वही उन लोगों के साथ जाकर बैठ गए जिन्हें खुद नीतीश जंगलराज वाली सरकार कहा करते थे.
ये भी पढे़ं- 'अटल बिहारी वाजपेयी को कभी भुलाया नहीं जा सकता', जयंती पर CM नीतीश ने किया याद
"मुख्यमंत्री जी ने अटल बिहारी वाजपेई जी के बारे में जो कहा, हमने भी सुना है. मैं इसके लिए उनका आभार प्रकट करता हूं. लेकिन अटल बिहारी वाजपेई के कारण ही वह बिहार के मुख्यमंत्री बने और आज उनकी विचारधारा को दरकिनार कर फिर से ऐसे लोगों के साथ कुर्सी पर चिपके हैं, जिन लोगों को वह पहले जंगलराज वाले कहते रहे हैं."- नितिन नवीन, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार
नितिन नवीन ने सीएम नीतीश पर बोला हमला: नितिन नवीन ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई के गुणगान करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को याद करना चाहिए कि किस तरह से अटल बिहारी बाजपेई ने उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था. उन्होंने कहा कि जब बिहार में जंगलराज था तो उसके सफाया करने के लिए अटल बिहारी वाजपेई बिहार आए और लगातार किस तरह से जंगलराज हटे, इसकी कोशिश उन्होंने की. मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को उन्होंने यहां पर चुना और मुख्यमंत्री भी बनाया बावजूद इसके आज नीतीश कुमार की गोद में लाके राजनीति कर रहे हैं.
"बिहार की जनता देख रही है कि वह किसके साथ कुर्सी पर बैठे हुए हैं. इसलिए कहने के लिए कुछ भी कहें नीतीश कुमार लेकिन आज अटल बिहारी वाजपेई की विचारधारा था. कहीं न कहीं उस विचारधारा से अलग हटकर उन्होंने कुर्सी के लिए ऐसा काम किया है. जिसको लेकर बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी."- नितिन नवीन, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार