ETV Bharat / state

Bihar News : बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत..CM ने जताया शोक, आश्रितों को 4-4 लाख देने का निर्देश - Bihar News

बिहार में वज्रपात से नौ लोगों की मौत हो गई. राज्य के 07 जिलों में अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लोगों ने अपनी जान गंवाई. सीएम नीतीश कुमार ने मरने वालों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 9:28 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 10:01 PM IST

  • राज्य के बांका में 2, बक्सर में 2, भागलपुर में 1, रोहतास में 1, जहानाबाद में 1, औरंगाबाद में 1 एवं जमुई में 1 व्यक्ति की वज्रपात से मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रु० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। (1/2)

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना : बिहार में वज्रपात का कहर जारी है. मंगलवार को प्रदेश भर में 9 लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. इस प्राकृतिक आपदा का सात जिलों में कहर बरपा. इसके तहत बांका में दो, बक्सर में दो, भागलपुर में एक, रोहतास में एक, जहानाबाद में एक, औरंगाबाद में एक और जमुई में एक व्यक्ति की मौत वज्रपात से हुई. इन मौतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें : Patna News: प्रदेश में वज्रपात से 3 लोगों की मौत पर CM नीतीश ने जताया दुख, 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान

मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें. वज्रपात से मौत पर आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख मुआवजा देने का प्रावधान है.

"आपदा की इस घड़ी में मैं प्रभावित परिवारों के साथ हूं. अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्देश दिया गया है. सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें." - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

खराब मौसम में सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील : मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से समय-समय पर हर जिले के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अलर्ट जारी किया जाता है. इसमें साफ तौर पर लोगों से अपील की जाती है कि मेघ गर्जन और वज्रपात की जहां-जहां आशंका है वहां खराब मौसम को देखते हुए लोग सतर्क व सावधान रहे. सुरक्षित स्थानों पर शरण ले लें. पेड़ के नीचे न रहे. खेतों में न जाएं. बिजली के खंभों से दूर रहे और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसके अलावा मोबाइल, टीवी जैसे इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस को भी इस दौरान बंद करके रखें.

  • राज्य के बांका में 2, बक्सर में 2, भागलपुर में 1, रोहतास में 1, जहानाबाद में 1, औरंगाबाद में 1 एवं जमुई में 1 व्यक्ति की वज्रपात से मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रु० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। (1/2)

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना : बिहार में वज्रपात का कहर जारी है. मंगलवार को प्रदेश भर में 9 लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. इस प्राकृतिक आपदा का सात जिलों में कहर बरपा. इसके तहत बांका में दो, बक्सर में दो, भागलपुर में एक, रोहतास में एक, जहानाबाद में एक, औरंगाबाद में एक और जमुई में एक व्यक्ति की मौत वज्रपात से हुई. इन मौतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें : Patna News: प्रदेश में वज्रपात से 3 लोगों की मौत पर CM नीतीश ने जताया दुख, 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान

मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें. वज्रपात से मौत पर आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख मुआवजा देने का प्रावधान है.

"आपदा की इस घड़ी में मैं प्रभावित परिवारों के साथ हूं. अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्देश दिया गया है. सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें." - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

खराब मौसम में सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील : मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से समय-समय पर हर जिले के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अलर्ट जारी किया जाता है. इसमें साफ तौर पर लोगों से अपील की जाती है कि मेघ गर्जन और वज्रपात की जहां-जहां आशंका है वहां खराब मौसम को देखते हुए लोग सतर्क व सावधान रहे. सुरक्षित स्थानों पर शरण ले लें. पेड़ के नीचे न रहे. खेतों में न जाएं. बिजली के खंभों से दूर रहे और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसके अलावा मोबाइल, टीवी जैसे इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस को भी इस दौरान बंद करके रखें.

Last Updated : Jul 4, 2023, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.