पटना: राजधानी के फुलवारीशरीफ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में 9 माह की बच्ची के पेट से 2 किलो का भ्रूण निकाला गया.
डॅाक्टर ने बताया
पटना एम्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टर शादाब ने बताया कि एक 9 माह की बच्ची के पेट से ट्यूमर की शक्ल में भ्रूण निकाला गया. जिसका वजन तकरीबन डेढ़ से दो किलो था. डॉ शादाब के मुताबिक मेडिकल टर्म में इसे फिट्स इन फिटू कहते है.
'काफी रेयर केस'
डॉक्टर ने पूरे मामले के बारे में कहा कि 5 से 10 लाख केस में कोई एक केस ऐसा होता है. जो काफी रेयर होता है. उन्होंने बताया कि यदि मां के गर्भ में ट्वीन बच्चा हो. एक बच्चा मां के यूट्रस में विकास न होकर उस दूसरे बच्चे के पेट में चला जाता है. उसे ही फिट्स इन फिटू कहते है. उन्होंने बताया कि ऐसे केस में बच्ची के पेट मे ट्रांसफर हुआ फिट्स पूरी तरह से विकास नहीं कर पाता है . बस कुछ भाग ही विकास कर पाता है. जो असामान्य विकास होता है. यह असामान्य विकास वाला भाग ही ट्यूमर का शक्ल ले लेता है. जो बाद में कैंसर का काम करने लगता है.
माता-पिता हैं खुश
बच्ची के सफल ऑपरेशन से माता-पिता दोनो काफी खुश है. सफल ऑपरेशन से माता-पिता दोनो डॉ शादाब को धन्यवाद देते नही थक रहे. उनका कहना है कि कई जगह दिखाने के बाद वो थक हार कर डॉ. शादाब के पास आये थे. उन्होंने उनकी बच्ची की जान बचा ली.