पटना: बिहार की राजधानी पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों नीलगाय का आतंक (Farmers Upset Due To Nilgai) बढ़ गया है. सैकड़ों की संख्या में नीलगाय खेतों में झुंड के झुंड पहुंचकर फसलों को बर्बाद कर रही (Nilgai Destroying Crops) हैं. ऐसे में किसान परेशान और हताश हैं. ग्रामीण लगातार वन विभाग को संपर्क कर शिकायत दर्ज करा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग उदासीन बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें: गोपालगंज: नीलगाय के आतंक से किसान बेहाल, प्रशासन से भी नहीं मिल रही कोई मदद
मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी एवं धनरूआ में किसान परेशान और हताश हैं. परेशानी का आलम यह है कि सैकड़ों की संख्या में झुंड में आकर नीलगाय खेतों में लगे हुए फसल को बर्बाद कर दे रही हैं. इन दिनो खेतों में रबी की बुआई हो चुकी है. चना, अरहर, मसूर एवं सरसों की खेती की जा रही है. जिसे नीलगाय चट कर जा रही हैं. जिसको लेकर किसान अब रतजगा करने को विवश हैं.
ये भी पढ़ें: पटनाः मसौढ़ी के इलाके में नीलगाय का आतंक, फसलों को पहुंचा रही नुकसान
धनरूआ प्रखंड के नदवां गांव में सैकड़ों की संख्या में इन दिनों नीलगाय का डेरा बन चुका है. जहां पर नीलगाय सभी फसलों को न केवल खा जा रही हैं बल्कि उसे बर्बाद भी कर रही हैं. ऐसे में सभी किसान परेशान है. वहीं, लगातार वन विभाग को इसकी सूचना देकर निजात दिलाने की मांग की जा रही है लेकिन वन विभाग सिर्फ आश्वासन देते नजर आ रहा है.
'धनरूआ प्रखंड के नदवां के मधुबन में सैकड़ों की संख्या में नीलगाय झुंड में आकर खेतों में लगी हुई फसल को बर्बाद कर रही हैं. लगातार हम सभी किसान वन विभाग को इसकी सूचना दे रहे हैं लेकिन अभी तक वन विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.' -शंकर सिंह, मुखिया, नदवां पंचायत
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP