पटना: औरंगाबाद लोकसभा सीट हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के खाते में जाने के बाद जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायुसी है. वहीं, इस सीट से टिकट के प्रबल दावेदार रहे निखिल कुमार ने भी कहा है कि वो वहां से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी के कुछ बड़े नेता इसके लिए राजी नहीं थे.
निखिल कुमार ने कहा कि अभी वो औरंगाबाद नहीं गए हैं और लेकिन वहां जाने के बाद ही क्षेत्र की स्थिति के बारे में कुछ कहेंगे. लेकिन लोगों ने बुलाया है तो वह जरूर जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वो औरंगाबाद से चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन, अन्य नेता इसके लिए राजी नहीं हैं. उन्होंने यह भी साफ किया कि टिकट नहीं मिलने से वे नाराज नहीं हैं.
नए उम्मीदवार के बारे में भी बोले
निखिल कुमार ने औरंगाबाद के नए प्रत्याशी के बारे में कहा कि जो नए उम्मीदवार महागठबंधन के बनाए गए हैं, उनके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है. साथ ही यह भी बताया कि क्षेत्र के लोग भी उनके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि यदि वे चुनावी रण में उतरते तो जीतना शत प्रतिशत तय था.
प्रधानमंत्री पर कसा तंज
वहीं नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी भले बोलने में माहिर हैं. वह चाहे जितना भी बोले लेकिन, दुनिया जान चुकी है कि वह झूठ बोलते हैं. वे जो वादे करते हैं उन्हें वह पूरा नहीं करते हैं.
कहा-देशद्रोह की परिभाषा आज बदली है
निखिल कुमार ने कहा कि देशद्रोह की जो परिभाषा है वह पुराने परिपेक्ष में है और आज के परिपेक्ष में यह पूरी तरह से बदल चुकी है. इसलिए इस कानून को बदलने की जरूरत है. कई लोगों को तो यह क्या कानून है और उनमें किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है, इसकी भी जानकारी नहीं है. उन्होंने कांग्रेस मेनिफेस्टो को बहुत ही अच्छा मेनिफेस्टो बताया.