पटना: मुजफ्फरपुर में हो रही बच्चो की मौत पर अब खुलकर राजनीति शुरू हो गई है. विपक्ष इसका ठीकरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सिर फोड़ना चाहता है. तो वहीं जाप संरक्षक पप्पू यादव खुलकर नीतीश कुमार के बचाव में उतर आए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश को दोषी बताये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते दिखे.
चमकी बुखार की चपेट में आने से अबतक 180 बच्चों की जान चली गई है. इन मौतों के बाद सीएम नीतीश कुमार पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लेकिन पप्पू यादव नीतीश पर सवाल उठा रहे लोगों से नाराज होते दिखे. उन्होंने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री हैं इसलिए जिम्मेवारी से भाग नहीं सकते, लेकिन सबसे बड़े जिम्मेवार उन्हें ठहराया जाना गलत है.
सीएम नहीं स्वास्थ्य मंत्री दें इस्तीफा
पप्पू ने कहा कि इस पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेवारी बनती है, क्योंकि एक विभाग को देखने की पूरी जबाबदेही मंत्री की होती है. इसलिए सबसे बड़ा दोषी मंत्री है, उनको रिजाइन देना चाहिए. वहीं उन्होंने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की वह कहते डिजास्टर है, लेकिन मैं कहता हूं कि सबसे बड़ा डिजास्टर तो नेता होता है.
सुमो को लालू फोबिया
सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मोदी को मुजफ्फरपुर के बच्चे याद नहीं आते हैं. लालू परिवार का ही फोबिया पड़ा हुआ है, क्योंकि उनकी राजनीति उन्ही पर टिकी हुई है.